Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android 15 Beta 1 update is rolling out for these pixel smartphones with new privacy and security feature

इन फोन्स में मिलने लगा Android 15 अपडेट, नए फीचर्स की लिस्ट खुश कर देगी

गूगल पिक्सल यूजर्स को Android 15 Beta 1 वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प मिल रहा है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स का फायदा दिया जा रहा है और इसमें कई सुधार किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 12 April 2024 01:29 PM
share Share

गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का बीटा अपडेट यूजर्स को मिलने लगा है और इसके नए फीचर्स सामने आ गए हैं। Android 15 Beta 1 का अपडेट अब गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। इस अपडेट में नए फीचर्स और फंक्शनैलिटी देखने को मिली है। कंपनी ने Android 15 के फीचर्स की जानकारी Google I/O इवेंट में दी थी और अब इसका पहला बीटा वर्जन डाउनलोड किया जा सकता है।

पहले बीटा अपडेट्स में Android 15 के नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स की झलक देखने को मिली है। Android Beta सबरेडिट पर गूगल की ओर से शेयर लिस्ट में उन डिवाइसेज की जानकारी दी गई है, जिनपर नया अपडेट डाउनलोड किया जा सकता है। Android 15 का बीटा वर्जन यूजर्स Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 7a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 6a, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel Fold और Pixel Tablet में डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिले 9 कमाल फीचर्स; यहां देखें पूरी लिस्ट

सेटिंग्स में मिला नया प्राइवेसी सेक्शन

कंपनी नए फीचर्स की जानकारी अगले महीने होने वाली डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में विस्तार से देगी लेकिन इससे पहले ही 9to5Google ने कई फीचर्स शेयर किए हैं। Android 15 Beta 1 इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को सेल्युलर नेटवर्क सिक्योरिटी नाम का नया सेक्शन मिलेगा। यूजर्स को Settings के Security & privacy सेक्शन में More security & privacy विकल्प पर टैप करने पर यह ऑप्शन मिलेगा।

नई सेटिंग के साथ यूजर्स को किसी सेल्युलर नेटवर्क्स पर कनेक्ट करते वक्त एनक्रिप्शन की जरूरत होगी। इसके अलावा यूजर्स को किसी इनसिक्योर नेटवर्क पर कनेक्ट करने पर नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेसी मेन्यू में Send device name टॉगल WiFi नेटवर्क डीटेल्स सेक्शन में दिया जाएगा। इसे डिसेबल करने पर WiFi नेटवर्क के साथ डिवाइस का नाम और जानकारी नहीं शेयर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सावधान! भारत समेत 92 देशों में स्मार्टफोन यूजर्स पर अटैक, ऐपल ने दी बड़ी चेतावनी

अगले अपडेट्स में किए जाएंगे कई सुधार

लेटेस्ट अपडेट के साथ Default apps सेक्शन में अब यूजर्स डिफॉल्ट वॉलेट ऐप भी चुन सकेंगे। Android 15 Beta 1 अपडेट डिवेलपर प्रिव्यू के मुकाबले स्टेबल है लेकिन इसे प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल करने में समझदारी नहीं है। अगले अपडेट्स में सुधार किए जाएंगे और साल की दूसरी छमाही में सभी यूजर्स को यह एंड्रॉयड अपडेट मिलने लगेगा। फिलहाल सबसे पहले पिक्सल यूजर्स ही नया अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें