Amazon Prime का मजा FREE में, जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ मिल रहा तोहफा
लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio की ओर से एक प्लान में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली डाटा ऑफर करता है।
लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Amazon पर लेटेस्ट मूवीज से लेकर शोज और वेब सीरीज तक स्ट्रीम की जा सकती हैं और कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है। मजे की बात यह है कि आपके पास Jio नंबर है तो एंटरटेनमेंट प्लान के साथ फ्री में Amazon Prime का मजा लिया जा सकता है।
टेलिकॉम कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के साथ Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है। वैसे भी अपने नंबर पर डेली डाटा या कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स के लिए रीचार्ज करते ही हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप उस प्लान से रीचार्ज करें, जो फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का मजा दे रहा है। आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Jio का फ्री Amazon Prime वाला रीचार्ज प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को जिस इकलौते प्लान से रीचार्ज करने पर फ्री में Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, उसकी कीमत 1029 रुपये है। इससे रीचार्ज करने पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 84 दिनों तक इस प्लान के साथ 2GB डेली डाटा मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है।
सब्सक्राइबर्स को रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान के साथ दिया जा रहा है। यह प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी ऑफर करता है। आपको बता दें कि Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को मोबाइल डिवाइसेज या टैबलेट पर कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प मिलता है। हालांकि, यूजर्स लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर Prime Video का मजा नहीं ले सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।