Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon offering up to rupees 6000 off on iphone 15 and samsung galaxy s24

लूट लो ऑफर! iPhone 15 पर सीधे 6 हजार की छूट, Samsung का नया 5G फोन भी हुआ 5 हजार रुपये सस्ता

अमेजन की इस धमाकेदार डील में आप iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन को 6 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन दोनों फोन्स पर करीब 4 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on

सस्ते दाम में महंगा फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की डील को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। अमेजन की इस धमाकेदार डील में आप iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 5G AI स्मार्टफोन को 6 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन दोनों फोन्स पर करीब 4 हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन्स को आप शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24 5G AI
सैमसंग के इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर करीब 4 हजार रुपये तक का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 37,550 रुपये तक की छूट के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 10 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।

ये भी पढ़ें:मोटो के नए फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा, चार्जिंग 125W की, लुक भी धांसू

आईफोन 15
आईफोन 15 के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 73,100 रुपये है। इसे खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 6 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यही ऑफर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जाएगा। अगर आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड है, यह आईफोन 6 हजार रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 3655 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत 27,550 रुपये तक और कम की जा सकती है। फीचर की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

(Photo: Digital Trends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें