पेंसिल से भी पतला होगा Oppo का नया फोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर, अगले महीने लॉन्च
ओप्पो ने अपने नए फोल्डेबल फोन फाइंड N5 का टीजर शेयर कर दिया है। कंपनी ने जो पोस्टर में जो टीजर शेयर किया है, उसके अनुसार यह फोन पेंसिल से भी पतला होगा। फोन टाइटेनियम बिल्ड वाला होगा। ओप्पो का यह नया फोन फरवरी में लॉन्च होगा।
ओप्पो के नए फोल्डेबल फोन - Oppo Find N5 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ओप्पो फाइंड के प्रोडक्ट मैनेजर ने रविवार को कहा था कि कंपनी जल्द ही इस अपकमिंग फोन का टीजर रिलीज करेगी और आज कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके इस फोन के डिजाइन को टीज कर दिया है। साथ ही इसमें फोन की लॉन्च टाइमलाइन को भी शेयर किया गया है, जिसके अनुसार यह फोन फरवरी में लॉन्च होगा। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वनप्लस के फाउंडर Pete Lau के अनुसार ओप्पो फाइंड N5 दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन होगा। कंपनी ने इस फोन की स्लिमनेस की तुलना पेंसिल से की है।
टाइटेनियम बिल्ड के साथ आ सकता है फोन
कंपनी ने पोस्टर शेयर किया है उसके अनुसार अनफोल्ड रहने पर ओप्पो का यह फोन एक पेंसिल से भी पतला होगा। इसकी थिकनेस करीब 7mm होगी। माना जा रहा है कि अनफोल्ड रहने पर फोन की थिकनेस 4mm के करीब और फोल्ड रहने पर लगभग 10mm हो सकती है। ओप्पो का यह अपकमिंग फोन टाइटेनियम बिल्ड के साथ आएगा, जिससे फोन की ड्यूरेबिलिटी काफी बेहतर होगी।
मिल सकती है 6000mAh की बैटरी
यह फोन IPX8 रेटिंग के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। फोन 80W या 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला हो सकता है। साथ ही इसमें आपको 50 वॉट की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम कर सकता है। प्रोसेसर की जहां तक बात, तो फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट पर काम कर सकता है।
50 मेगापिक्सल का हो सकता है मेन कैमरा
रिपोर्ट्स के अनुसार ओप्पो के इस फोन में आपको 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।