Amazon सेल में मचेगी लूट, इतने सस्ते मिलेंगे ऐप्पल, वनप्लस और सैमसंग के प्रीमियम फोन, देखें डील्स
Amazon Great Republic Day सेल 13 जनवरी से सभी के लिए शुरू होने जा रही है। प्राइम मेंबर्स 12 घंटे पहले सेल में मिलने वाली डील्स का लाभ उठा सकेंगे। सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने कुछ खास डील्स का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें लिस्ट...
Amazon Great Republic Day सेल 13 जनवरी से सभी के लिए शुरू होने जा रही है। प्राइम मेंबर्स 12 घंटे पहले सेल में मिलने वाली डील्स का लाभ उठा सकेंगे। सेल में लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने कुछ खास डील्स का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें लिस्ट...
OnePlus 13
वनप्लस ने इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया है। सेल में यह फोन ऑफर्स के बाद 64,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। फोन में 6.82 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, हैसलब्लेड ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी है। फोन डुअल IP रेटिंग (IP68+IP69) के साथ आता है।
iPhone 15
सेल में आईफोन 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट ऑफर्स के बाद 55,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (48MP+12MP) सेटअप,. 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, A16 बायोनिक चिप के साथ 6 कोर प्रोसेसर है।
यहां से खरीदें
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
सेल में सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन ऑफर्स के बाद 69,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इसमें 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, क्वाड रियर कैमरा सेटअप (200MP+10MP+12MP+10MP) और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है और इसमें 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में Galaxy AI के साथ ढेर सारे एआई फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
यहां से खरीदें
OnePlus 13R
फोन की पहली सेल 13 जनवरी से शुरू हो रही है। सेल में फोन ऑफर्स के बाद 39,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इस कीमत में फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन में 6.78 इंच डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है।
OnePlus Nord 4 5G
सेल में वनप्लस का यह फोन ऑफर्स के बाद 24,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट से लैस है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 100W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 एमएएच बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।