50MP के सेल्फी कैमरा वाले Samsung फोन पर गजब ऑफर, ग्रेट रिपब्लिक डे सेल ने कराई मौज
50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला Samsung Galaxy M55s अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन की यह बंपर सेल 19 जनवरी तक चलेगी।
सैमसंग के फैन हैं और जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाले फोन की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy M55s 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में यह बेस्ट डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है। 19 जनवरी तक चलने वाली सेल में आप सैमसंग के इस फोन को 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर करीब 1050 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 18,550 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सैमसंग के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और शानदार डिस्प्ले मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।