Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great indian festival deal on motorola razr 50 ultra rupees 10000 flat discount

32MP के फ्रंट कैमरा वाला Motorola फोन हुआ 10 हजार रुपये सस्ता, इयरबड्स फ्री

सेल में आप मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार रुपये के फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 4500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। खास बात है कि फोन खरीदने वाले यूजर्स को मोटो बड्स+ फ्री मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला का स्टाइलिश स्मार्टफोन- Motorola Razr 50 ULtra अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 10 हजार रुपये के फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

कंपनी इस फोन पर 4500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 60,600 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। खास बात है कि फोन खरीदने वाले यूजर्स को मोटो बड्स+ फ्री मिलेंगे। आइए जानते हैं मोटोरोला के इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ LTPO oLED इनर डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में 4 इंच का एक LTPO pOLED कवर डिस्प्ले भी दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथा आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। फोन 12जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:50MP और 60MP के सेल्फी कैमरा वाले तीन धांसू फोन, लिस्ट में मोटोरोला भी

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 4000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें