बेस्ट सेल्फी के लिए खरीदें 50MP और 60MP के फ्रंट कैमरा वाले ये फोन, लिस्ट में मोटोरोला और सैमसंग भी
यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 50 और 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले तीन जबर्दस्त फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको शानदार फ्रंट कैमरा के साथ दमदार रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। इन फोन के बाकी फीचर भी कमाल के हैं।
फेस्टिव सीजन में खास पलों को कैप्चर करने के लिए बेस्ट सेल्फी कैमरे वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद 50 और 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले तीन जबर्दस्त फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको शानदार फ्रंट कैमरा के साथ दमदार रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। इन फोन के बाकी फीचर भी कमाल के हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें सैमसंग और मोटोरोला भी शामिल हैं।
1. मोटोरोला एज 30 प्रो
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 36,990 रुपये है। कंपनी इस फोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। मोटोरोला का यह फोन 6.41 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 4800mAh की है, जो 68W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
2. ऑनर 200 लाइट 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन पर 17,998 रुपये का मिल रहा है। ऑनर के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एआई वाइड-ऐंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी तीन कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 4500mAh की है।
3. Samsung Galaxy M55s 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 20,999 रुपये का मिल रहा है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Photo: tudocdn)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।