Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon deals buy these Cheapest smartphones starts from 6000 rupees list include Poco realme redmi phones

₹8000 से कम में खरीदें ये 5 पैसा-वसूल फोन, 50MP AI कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से हैं लैस

Cheapest Smartphones Amazon Deals: फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहते हैं? इन सस्ते स्मार्टफोन्स की कीमत 6000 रुपये से शुरू होती है। इस लिस्ट में पोको, रियलमी, रेडमी, लावा के फोन्स शामिल।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 06:26 AM
share Share

Cheapest Smartphones Amazon Deals: फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहते हैं? तो अमेजन पर मिलने वाले ये सस्ते स्मार्टफोन आपके लिए है। इन स्मार्टफोन्स में आपको बढ़िया कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। इन सस्ते स्मार्टफोन्स की कीमत 6000 रुपये से शुरू होती है। इस लिस्ट में पोको, रियलमी, रेडमी, लावा के फोन्स शामिल।

 

Poco C65

अमेजन पर Poco C65 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP मुख्य लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ डुअल-रियर कैमरा सिस्टम है। यह MediaTek Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे बेस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Tecno Spark Go 2024

अमेजन पर स्पार्क गो 2024 की कीमत 6,899 रुपये है। फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन IPS LCD स्क्रीन है। पीछे की तरफ 13MP का डुअल कैमरा सिस्टम और 8MP का सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस को पावर देने वाला Unisoc T606 चिपसेट है, जिसे 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

 

Redmi 13C

रेडमी 13C के 4GB रैम वैरिएंट को 7,699 रुपये में अमेजन पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में आपको 6.74-इंच HD+ स्क्रीन मिल सकती है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाता है। बता दें कि इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम मिलता है। कैमरी फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर और LED फ्लैश हो सकता है। बैटरी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

 

Realme Narzo N61 4G

Realme Narzo N61 4G की कीमत 8,499 रुपये है। हालांकि, खरीदारों को 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलता है, जिससे कीमत 8,000 रुपये हो जाती है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन के साथ IPS LCD स्क्रीन है। इसमें 32MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी स्नैपर है। यह डिवाइस Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

 

Redmi A3X

रेडमी के 4GB रैम वाले फोन को 7,995 रुपये है। फोन को 750 रुपये के एक्सिस बैंक के डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है। रेडमी A3x में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है। Redmi A3x में Unisoc T603 चिपसेट मिलता है, जिसमें 4GB LPDDR4x RAM है। फोन में 8MP का मेन कैमरा और 0.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें