Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon deal offering rupees 5000 coupon discount on honor 200 pro 5g know offer details

दो सेल्फी कैमरा और 100W चार्जिंग वाला फोन हुआ सस्ता, सीधे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट

12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 57,998 रुपये है। अमेजन की डील में यह सीधे 5 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी सभी बैंक के कार्ड्स पर 3 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:45 AM
share Share

शानदार सेल्फी और रियर कैमरा वाला प्रीमियम फोन लेने की सोच हैं, तो आपके लिए तगड़ी डील है। अमेजन पर ऑनर का पॉप्युलर फोन- Honor 200 Pro 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 57,998 रुपये है। अमेजन की डील में यह सीधे 5 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी सभी बैंक के कार्ड्स पर 3 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,200 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन और एक 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

ऑनर 200 प्रो 5G

ऑनर 200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2700x1224 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का क्वॉड कर्व्ड फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4000 निट्स का है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का OIS टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन में आपको सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़े:इसी महीने आ सकता है इन्फिनिक्स का फ्लिप फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 3D डेप्थ सेंसर शामिल है। यह फोन 5200mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें, तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें