100W की चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, बंपर कैशबैक भी, 2 दिसंबर तक मौका
अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल में आप OnePlus Nord 4 5G को तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। सेल में यह फोन 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
वनप्लस का फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल आपके लिए ही है। 2 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप OnePlus Nord 4 5G को तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। सेल में यह फोन 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर 1499.95 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 27,600 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
वनप्लस नॉर्ड 4 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 2150 निट्स का है। वनप्लस नॉर्ड 4 5G 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 दे रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। यह फोन कई जबर्दस्त एआई फीचर्स से लैस है। आपको इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। फोन में दी गई यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 के साथ आता है। इसमें कंपनी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।