Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon black friday deals offering up to rupees 10000 off on smart tv

10 हजार रुपये तक सस्ते हुए 4K Ultra HD Smart TV, लिस्ट में सोनी भी, 2 दिसंबर तक धमाकेदार सेल

2 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप सोनी, टीसीएल और तोशिबा के 85 इंच तक की साइज वाले टीवी को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। इन टीवी को आप शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 01:47 PM
share Share
Follow Us on

नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर लाइव ब्लैक फ्राइडे सेल में आप 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी को बेस्ट डील्स में ऑर्डर कर सकते हैं। 2 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप सोनी, टीसीएल और तोशिबा के 85 इंच तक की साइज वाले टीवी को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। खास बात है कि इन टीवी को आप शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में टीवी पर दिया जा रहा अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

TCL 215 cm (85 inches) C655 Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 85C655 (Black)

अमेजन पर यह टीवी 1,49,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में टीवी पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस टीवी को करीब 7500 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। टीवी पर 2340 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 85 इंच का 4K डिस्प्ले मिलेगा। डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी से टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी और शानदार हो जाती है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस और DTS X दिया गया है।

Sony BRAVIA 3 Series 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD AI Smart LED Google TV K-55S30B (Black)

सोनी के इस टीवी की कीमत 75,990 रुपये है। अमेजन की ब्लैक फ्राइडे सेल में यह टीवी 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। आप इस टीवी को करीब 3800 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको 2340 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला 4K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले MotionFlow XR 100 टेक्नोलॉजी से लैस है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस और बेस रिफ्लेक्स स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है।

ये भी पढ़ें:11 हजार रुपये सस्ते में खरीदें सैमसंग का फोन, एक दिन के लिए बढ़ी बंपर सेल

TOSHIBA 139 cm (55 inches) M550MP Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 55M550MP (Black)

तोशिबा का यह टीवी सेल में 40,999 रुपये का मिल रहा है। आप इसे 2 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर करीब 2050 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 3500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में कंपनी जो 4K Ultra HD डिस्प्ले दे रही है, वह 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी ऐटमॉस, डॉल्बी डिजिटल और सबवूफर के साथ 49 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें