Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon 5g superstore most affordable 5g phones list includes samsung redmi nokia poco

5G सुपरस्टोर में मची लूट, 10 हजार रुपये की रेंज में मिल रहे 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में Samsung और नोकिया भी

अमेजन 5G सुपरस्टोर में आप 10 हजार रुपये की रेंज में टॉप कंपनियों के 5G फोन्स को खरीद सकते हैं। इन फोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। डील में आप इन फोन्स को जबरदस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन के 5G सुपरस्टोर में बंपर डील दी जा रही है। इस डील में आप 5G फोन्स को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट काफी कम है, तो भी इस सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। अमेजन 5G सुपरस्टोर में आप 10 हजार रुपये की रेंज में टॉप कंपनियों के 5G फोन्स को खरीद सकते हैं। इन फोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। खास बात है कि डील में आप इन फोन्स को जबरदस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि सेल में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

POCO M6 Pro 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9499 रुपये है। सेल में आप इसे करीब 475 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। फोन 461 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 9 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है।

Redmi 13C 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 10,499 रुपये का मिल रहा है। फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI या ICICI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कैशबैक ऑफर में आपको करीब 525 रुपये तक का फायदा हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 9,850 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसे आप 509 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। रेडमी का यह फोन 6.74 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

Samsung Galaxy M15 5G
सैमसंग का यह फोन सेल में 12,999 रुपये का मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में आप 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सचेंज ऑफर में सैमसंग का यह फोन 12,300 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फोन पर करीब 650 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है और इसकी बैटरी 6000mAh की है।

ये भी पढ़ें:तहलका मचाने आ रहा सैमसंग का यह नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी जानकारी

Nokia G42 5G
6जीबी रैम (4जीबी+2जीबी) और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन 5G स्टोर में 10,499 रुपये का मिल रहा है। इस फोन 525 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस हैंडसेट को 509 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 9,850 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो नोकिया के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें