अब भारत में धूम मचाएगी 81 दिन तक चलने वाली यह स्मार्टवॉच, पानी में भी करेगी काम; देखें खासियत
अमेजफिट की 81 दिन तक चलने वाली वॉच अब भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। दरअसल, IFA 2024 में अपना ग्लोबल डेब्यू करने के बाद, Amazfit भारत में T-REX 3 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए तैयार है।
अमेजफिट की 81 दिन तक चलने वाली वॉच अब भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। दरअसल, IFA 2024 में अपना ग्लोबल डेब्यू करने के बाद, Amazfit भारत में T-REX 3 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि लॉन्च की सटीक तारीख और कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जो हमें इसकी धांसू फीचर्स की झलक देती है। माइक्रोसाइट को ऐप और वेबसाइट दोनों ही जगह देखा जा सकता है। बता दें कि, Amazfit T-Rex 3 स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है इसलिए इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं वॉच में क्या है खास...
Amazfit T-Rex 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
पहले से बड़ा डिस्प्ले और 2000 निट्स की ब्राइटनेस
टी-रेक्स ऑक्टागोनल बेजल के साथ आती है, जिससे वॉच में एक डिफरेंट लुक मिलता है। इसमें पहले की तरह ही टेक्चर्ड बटन दिए गए हैं। डिस्प्ले को पहले से 1.5 इंच तक बढ़ाया गया है और इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस है, जिससे तेज धूप में बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है। बता दें कि पिछले मॉडल में 1.39 इंच का डिस्प्ले था। नई वॉच गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है और सर्दियों में चलाने के लिए इसमें ग्लव्स मोड भी मिलता है। वॉच की पट्टियां 22 एमएम की ही हैं, लेकिन इसके मटेरियल को बदलकर ज्यादा कंफर्ट और हाइजीन लिक्विड सिलिकॉन का उपयोग किया गया है।
170 स्पोर्ट्स मोड और 10 ATM वॉटर रेजिस्टेंट
टी-रेक्स 3 में नया ZPS3044 प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर में Zepp OS 4 इंटरफेस, OpenAI के GPT-4o पावर्ड एक AI असिस्टेंट और Sonos साउंड सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए एक नेटिव ऐप शामिल है।
टी-रेक्स 3 वॉच 170 स्पोर्ट्स मोड और 10 ATM वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह 45 मीटर तक फ्री डाइविंग के लिए अच्छी है। यह हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग के साथ-साथ बॉडी टेम्परेचर को भी मापती है।
बेसिक वॉच मोड में 81 दिनों की बैटरी लाइफ
नई वॉच में 700mAh की बैटरी है, जो पुराने मॉडल यानी T-Rex 2 से 1.4 गुना बड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी टिपिकल यूज पर 27 दिनों तक की बैटरी लाइफ और बेसिक वॉच मोड में 81 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। हालांकि, GPS ऑन होने पर, यह एक्यूरेसी मोड में 42 घंटे, बैटरी-सेवर मोड में 114 घंटे और एक्सट्रीम बैटरी-सेवर मोड में 180 घंटे तक चल सकती है। हालांकि, हैवी यूज में दावा किया गया बैटरी लाइफ केवल 13 दिन है। वॉच को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।
अलग-अलग देशों में इतनी है कीमत
Amazfit T-Rex 3 की कीमत यूरोप में €299 (करीब 27,800 रुपये), अमेरिका में $299 (करीब 25,000 रुपये) और चीन में ¥1899 (करीब 22,500 रुपये) है। यह अब ओनिक्स और लावा कलरवे में उपलब्ध है, साथ ही इसी शेड में अपसाइकल स्ट्रैप भी उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।