नए फोन लॉन्च से पहले अक्षय कुमार बने Poco का चेहरा, आ रही है Poco X7 सीरीज
टेक ब्रैंड पोको ने भारतीय मार्केट में अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने Poco X7 Series के लॉन्च से पहले यह घोषणा की है।
टेक कंपनी Poco ने नए साल 2025 की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपना चेहरा बनाया है और वे कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर बने हैं। यह घोषणा कंपनी की ओर से Poco X7 Series के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले की गई है। इस लाइनअप को 9 जनवरी को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा और यूजर्स को मिडरेंज प्राइस पर दमदार फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।
कंपनी ने 'Made of MAD' फिलॉसफी के चलते अक्षय कुमार को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। इस पार्टनरशिप के साथ ब्रैंड ने Poco X7 Pro 5G को टीज करना शुरू कर दिया है और अपनी X7 सीरीज कैंपेन की शुरुआत कर दी। सामने आया है कि कंपनी Poco X7 Series में कई इनोवेटिव फीचर्स देने वाली है और यह प्रीमियम डिजाइन के अलावा मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आएगा।
मिलेगी सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी
पोको के नए लाइनअप के स्पेसिफिकेशंस पर बात करें तो Poco X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले ड्यूरेबल बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ मिलेगा। Poco X7 Pro 5G में कंपनी सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी देने वाली है, जो 6550mAh क्षमता के साथ आएगी। इसके लिए कंपनी ने सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट और एडवांस्ड सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की है। इसके अलावा दोनों नए डिवाइसेज में Xiaomi HyperOS 2.0 सॉफ्टवेयर मिलेगा।
कंपनी नए डिवाइसेज में खास AI फीचर्स देने वाली है और ये मिडरेंज प्राइस पर फ्लैगशिप-लेवल इनोवेशंस ऑफर करेंगे। इनमें डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है और चुनिंदा कैमरा मोड्स मिलेंगे।
इतनी हो सकती है नए डिवाइसेज की कीमत
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो Poco X7 Pro 5G की कीमत 30 हजार रुपये से कम रह सकती है। इसके अलावा Poco X7 5G को 20 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इन फोन्स को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।