Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel users save upto rs 600 with these 365 days and 84 days prepaid plan

बच जाएंगे 600 रुपये, पुरानी कीमत में मिल रहे 365 और 84 दिन चलने वाले ये 5 प्लान; तुरंत करें रिचार्ज

Jio के बाद Airtel ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन 3 जुलाई से पहले तक प्लान पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे। ऐसे बचाएं 600 रुपये..

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

Jio के बाद Airtel ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्कल में लागू हो जाएंगी। यानी नई कीमतें लागू होने में आज (28 जून) को मिलाकर अभी भी कुल पांच दिन बचे हैं। अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं, तो यह रिचार्ज करने का सही समय हो सकता है। अगर आप आज रिचार्ज कर लेते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ेगा और पुरानी कीमत में ही आपका काम हो जाएगा। इससे पहले की कंपनी इन प्लान्स को अपनी साइट से हटा दे, तुरंत रिचार्ज कर लीजिए। यहां हम आपको एयरटेल के 84 दिन और 365 दिन वाले सभी प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो अभी भी पुरानी कीमत में मिल रहे हैं।

365 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल ने 365 दिन चलने वाले दो प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिनकी कीमत 1799 रुपये और 2999 रुपये है।

1799 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों के लिए कुल 24GB बल्क डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 300 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान की नई कीमत 1999 रुपये है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। अगर आप 3 तारीख से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपके 200 रुपये बच जाएंगे।

2999 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान में भी ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान की नई कीमत 3599 रुपये है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। अगर आप 3 तारीख से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपके 600 रुपये बच जाएंगे।

ये भी पढ़ें:अब Airtel ने दिया ग्राहकों को झटका, 600 रुपये तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, लिस्ट

84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान:

एयरटेल ने 84 दिन वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिनकी कीमत 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये है।

455 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें ग्राहकों को कुल 6GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और कुल 900 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान की नई कीमत 509 रुपये है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। अगर आप 3 तारीख से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपके 54 रुपये बच जाएंगे।

719 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान की नई कीमत 859 रुपये है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। अगर आप 3 तारीख से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपके 140 रुपये बच जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Airtel vs Jio: यह कंपनी दे रही सबसे सस्ता डेटा, 1GB की कीमत बस इतनी

839 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में 84 दिनों के लिए एक्सट्रीम प्ले (FREE 20+ OTTs) सब्सक्रिप्शन, रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान की नई कीमत 979 रुपये है, जो 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। अगर आप 3 तारीख से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपके 140 रुपये बच जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें