Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel announce price hike for prepaid and postpaid plans for all circles check list

अब Airtel ने दिया ग्राहकों को झटका, 600 रुपये तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, देखें पूरी लिस्ट

Jio ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है और ठीक एक दिन बाद ही Airtel ने भी अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल (Airtel) के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं। एयरटेल ने शुक्रवार को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। एयरटेल के रिचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे हुए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्किल्स में लागू होंगी। बता दें कि 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ एयरटेल देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। ANI ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। ऐसा लग रहा है कि स्पेक्ट्रम खरीदने में आया अतिरिक्त भार, कंपनी अपने ग्राहकों से वसूल रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं अब कौन सा प्लान कितना महंगा पड़ेगा...

अनलिमिटेड वॉयस प्लान:

- 28 दिन चलने वाला 179 रुपये का प्लान अब 20 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 199 रुपये में मिलेगा। इसमें 2GGB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 455 रुपये का प्लान अब 54 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 509 रुपये हो गई है। इसमें 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 365 दिनों की वैलिडिटी वाला 1799 रुपये का प्लान अब सीधे 200 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 1,999 रुपये हो गई है। इसमें 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

डेली डेटा प्लान्स:

- 265 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 34 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 299 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 299 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 349 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 359 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 409 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:600 रुपये तक महंगे हुए Jio के प्लान, मोबाइल रिचार्ज पर अब करना होगा इतना खर्च

- 399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 449 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 579 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत649 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 719 रुपये का प्रीपेड प्लान 140 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 859 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 839 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 140 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 979 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

- 2999 रुपये का प्रीपेड प्लान सीधे 600 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 3599 रुपये है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

डेटा एड ऑन पैक:

19 रुपये का प्लान अब 3 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 22 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा मिलता है।

29 रुपये का प्लान अब 4 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 33 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलता है।

65 रुपये का प्लान अब 12 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 77 रुपये हो गई है। इसमें 4GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी बेस प्लान की वैलिडिटी जितनी रहेगी।

ANI का ट्वीट

Airtel ने कुछ पॉपुलर पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है, देखें लिस्ट..

- 399 रुपये का पोस्टपेड अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 449 रुपये है। प्लान में ग्राहकों को 1 कनेक्शन, 40GB डेटा विद रोलओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

- 499 रुपये का पोस्टपेड भी 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 549 रुपये है। प्लान में ग्राहकों को 1 कनेक्शन, 75GB डेटा विद रोलओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 12 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

- 599 रुपये का पोस्टपेड पूरे 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 699 रुपये है। प्लान में ग्राहकों को 2 फैमिली कनेक्शन्स, 105GB डेटा विद रोलओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 12 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और विंक प्रीमयम का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

- 999 रुपये का पोस्टपेड पूरे 200 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 1199 रुपये है। प्लान में ग्राहकों को 4 फैमिली कनेक्शन्स, 190GB डेटा विद रोलओवर, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 12 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और विंक प्रीमयम का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

(पोस्टप्लान्स की कीमतों में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं किया गया है। लेकिन फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें