Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel Revised Prepaid Data Packs get 50GB high speed internet on cheapest price check full list here

डेटा की नहीं टेंशन खत्म, Airtel लाया ढेर सारे नए प्लान्स, मिलेगा 50GB तक हाई स्पीड इंटरनेट

Airtel Data Packs: एयरटेल ने एक बार फिर अपने प्रीपेड डेटा पैक में बदलाव किया है। एयरटेल ने डेटा प्लान्स में प्राइस और इनमें मिलने वाले बेन्फिट्स को चेंज किया है। जानिए अब आपको किस प्लान में क्या-क्या फायदे मिलेंगे:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

Airtel Data Packs: भारती एयरटेल ने एक बार फिर अपने प्रीपेड डेटा पैक में बदलाव किया है। इससे पहले जुलाई में कंपनी ने टैरिफ बढ़ोतरी की थी। अब एक बार फिर एयरटेल ने डेटा प्लान्स में प्राइस और इनमें मिलने वाले बेन्फिट्स को चेंज किया है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल ने किस प्लान में क्या बदला है और अब किस प्लान में क्या फायदे मिलने वाले हैं।

  1. Airtel 361 रुपये डेटा प्लान

एयरटेल का 361 रुपये का डेटा पैक 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले इस पैक की वैलिडिटी बेस पैक जितनी होती थी। अब एयरटेल 361 रुपये के डेटा पैक में 30 दिन की वैधता के साथ 50GB डेटा मिलता है।

2. Airtel 211 रुपये डेटा पैक

एयरटेल के 211 रुपये वाले डेटा पैक में 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा शामिल है। डेली डेटा खत्म होने के बाद इसमें मिलने वाले 1GB डेटा को यूज किया जा सकता है। यदि आपको अपने मौजूदा बेस प्लान के अलावा प्रतिदिन 1GB अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता है, तो यह पैक एक अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:Airtel ने Spam पर कसी नकेल, फेक कॉल्स और मेसेज को AI के जरिए करेगा Block

3. Airtel 181 रुपये डेटा पैक

एयरटेल का 181 रुपये वाला डेटा पैक 30 दिनों के लिए 15GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है, इस प्लान के जरिये 30 दिनों के लिए 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफार्मों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

4. Airtel 161 रुपये डेटा पैक

एयरटेल के 161 रुपये वाले डेटा पैक में 30 दिनों के लिए 12GB डेटा मिलता है। कोई अतिरिक्त लाभ नहीं हैं। डेटा कोटा खत्म होने के बाद अब इस डेटा पैक से रिचार्ज कर सकते हैं।

5. Airtel 149 रुपये डेटा पैक

एयरटेल 149 रुपये का डेटा पैक 1GB डेटा के साथ आता है, इसका उपयोग बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ किया जा सकता है। प्लान में 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम सर्विस 30 दिनों के लिए मिलती है।

6. Airtel 121 रुपये डेटा पैक

एयरटेल के 121 रुपये वाले डेटा पैक में 30 दिनों के लिए 6GB डेटा शामिल है। थैंक्स ऐप के माध्यम से रिचार्ज करके यूजर्स को इस प्लान में अतिरिक्त 2GB डेटा मिल जाएगा, जिससे टोटल 8GB हो जाएगा।

7. Airtel 99 रुपये डेटा पैक

एयरटेल के 99 रुपये वाले पैक में 2 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। दो दिनों में यह पैक कुल 40GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:Jio का सस्ता प्लान, 75 रुपए में 23 दिन तक मिलेगा Unlimited Calling और Free Data

 

8. Airtel 77 रुपये डेटा पैक

इस पैक में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले, 77 रुपये के डेटा पैक की वैधता बेस प्लान के समान ही थी। अब, यह 7-दिन की वैधता के साथ आता है। एयरटेल के 77 रुपये वाले पैक में अब 5GB डेटा शामिल है, थैंक्स ऐप के जरिए एडिशनल 1GB डेटा के साथ कुल 6GB डेटा मिलता है।

 

9. Airtel 49 रुपये डेटा पैक

एयरटेल 49 रुपये का डेटा पैक 1 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। FUP प्रतिदिन 20GB है, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

 

10. Airtel 33 रुपये डेटा पैक

बेस्टसेलर के रूप में लेबल किए गए, 33 रुपये के डेटा पैक में 1 दिन की वैधता के साथ 2GB डेटा शामिल है। डेटा खत्म होने के बाद 50p प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें