Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel launched new AI technology automatically detect spam calls and messages know how it works

Airtel ने Spam पर कसी नकेल, फेक कॉल्स और मेसेज को AI के जरिए करेगा Block

Airtel ने स्पैम कॉल और मेसेज को कम करने के लिए एक नई AI-बेस्ड टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है। ये नया सॉल्यूशन स्पैम की समस्या पर रोक लगाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने स्पैम कॉल और मेसेज को कम करने के लिए एक नई AI-बेस्ड टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है। ये नया सॉल्यूशन स्पैम की समस्या पर रोक लगाएगा। यह AI-बेस्ड सॉल्यूशन फ्री है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना किसी अनुरोध या ऐप डाउनलोड किए आटोमेटिकली एक्टिव हो जाएगा। यह नई टेक्नोलॉजी 26 सितंबर की मध्यरात्रि से शुरू की जाएगी, इससे यूजर्स को संभावित स्पैम कॉल और मेसेज के बारे में चेतावनी मिल जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:Airtel ग्राहकों की हुई मौज, आ गया 26 रुपये का प्लान मिलेगा 1.5GB डेटा

एयरटेल का AI सिस्टम ऐसे करेगा काम

एयरटेल का AI सिस्टम प्रतिदिन लगभग 1 ट्रिलियन रिकॉर्ड प्रोसेस करेगा। इस तरह यह हर दिन लगभग 100 मिलियन स्पैम कॉल और 3 मिलियन स्पैम मेसेज का पता लगा सकता है और रोक सकता है।

एक बार जब सिस्टम को संदेह होता है कि कोई मेसेज या कॉल स्पैम हो सकता है, तो इसे "Suspected SPAM" के रूप में अलर्ट करेगा, ताकि यूजर्स कॉल का जवाब देने या किसी भी चीज पर क्लिक करने से पहले सचेत हो सकें।

यदि किसी स्पैम मेसेज में कोई संदिग्ध लिंक शामिल है, तो सिस्टम उसे स्कैन करेगा और आपको उस पर क्लिक न करने की चेतावनी देगा। एयरटेल ने खतरनाक लिंक का एक स्पेशल डेटाबेस बनाया है, जिसे ब्लैकलिस्टेड यूआरएल कहा जाता है, और यह इस लिस्ट के आधार पर मेसेज की सर्च करता है।

 

यह तकनीक असामान्य एक्टिविटी का भी पता लगा सकती है, जैसे डिवाइस के IMEI नंबर में बार-बार बदलाव, जो स्कैमर्स द्वारा की जाने वाली एक आम चाल है। भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए स्पैम कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बन गए हैं। एयरटेल के नए एआई सिस्टम का लक्ष्य स्पैम कॉल और मेसेज को कम करना है।

 

ये भी पढ़ें:Jio का सस्ता प्लान, 75 रुपए में 23 दिन तक मिलेगा Unlimited Calling और Free Data

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें