Airtel ने Spam पर कसी नकेल, फेक कॉल्स और मेसेज को AI के जरिए करेगा Block
Airtel ने स्पैम कॉल और मेसेज को कम करने के लिए एक नई AI-बेस्ड टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है। ये नया सॉल्यूशन स्पैम की समस्या पर रोक लगाएगा।
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने स्पैम कॉल और मेसेज को कम करने के लिए एक नई AI-बेस्ड टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है। ये नया सॉल्यूशन स्पैम की समस्या पर रोक लगाएगा। यह AI-बेस्ड सॉल्यूशन फ्री है और सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए बिना किसी अनुरोध या ऐप डाउनलोड किए आटोमेटिकली एक्टिव हो जाएगा। यह नई टेक्नोलॉजी 26 सितंबर की मध्यरात्रि से शुरू की जाएगी, इससे यूजर्स को संभावित स्पैम कॉल और मेसेज के बारे में चेतावनी मिल जाएगी।
एयरटेल का AI सिस्टम ऐसे करेगा काम
एयरटेल का AI सिस्टम प्रतिदिन लगभग 1 ट्रिलियन रिकॉर्ड प्रोसेस करेगा। इस तरह यह हर दिन लगभग 100 मिलियन स्पैम कॉल और 3 मिलियन स्पैम मेसेज का पता लगा सकता है और रोक सकता है।
एक बार जब सिस्टम को संदेह होता है कि कोई मेसेज या कॉल स्पैम हो सकता है, तो इसे "Suspected SPAM" के रूप में अलर्ट करेगा, ताकि यूजर्स कॉल का जवाब देने या किसी भी चीज पर क्लिक करने से पहले सचेत हो सकें।
यदि किसी स्पैम मेसेज में कोई संदिग्ध लिंक शामिल है, तो सिस्टम उसे स्कैन करेगा और आपको उस पर क्लिक न करने की चेतावनी देगा। एयरटेल ने खतरनाक लिंक का एक स्पेशल डेटाबेस बनाया है, जिसे ब्लैकलिस्टेड यूआरएल कहा जाता है, और यह इस लिस्ट के आधार पर मेसेज की सर्च करता है।
यह तकनीक असामान्य एक्टिविटी का भी पता लगा सकती है, जैसे डिवाइस के IMEI नंबर में बार-बार बदलाव, जो स्कैमर्स द्वारा की जाने वाली एक आम चाल है। भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए स्पैम कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बन गए हैं। एयरटेल के नए एआई सिस्टम का लक्ष्य स्पैम कॉल और मेसेज को कम करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।