Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel offering three months disney plus hotstar subscription in a cheaper plan than jio

एयरटेल ने Jio को दी बड़ी टेंशन, मात्र 3 रुपये महंगे प्लान में तीन महीने हॉटस्टार फ्री, 5G डेटा भी नहीं होगा खत्म

एयरटेल अपने एक प्रीपेड प्लान से जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। एयरटेल का यह प्लान जियो से केवल 3 रुपये महंगा है। इसमें कंपनी तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 5G डेटा भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 June 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

जियो और एयरटेल के बीच नंबर 1 बनने की रेस चल रही है। इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को मिल रहा है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक बेनिफिट वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। बेस्ट बेनिफिट के मामले में आमतौर पर जियो आगे रहता है, लेकिन कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जिनमें एयरटेल बाजी मार लेता है। एयरटेल का ऐसा ही एक प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 869 रुपये है। यह प्लान जियो के 866 रुपये वाले प्लान से तीन रुपये महंगा है। 

बेनिफिट की बात करें तो तीन रुपये महंगे प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। जियो के प्लान में फ्री हॉटस्टार नहीं मिलता। हालांकि, कंपनी इसमें दूसरे बेनिफिट्स दे रही है, जो एयरटेल के प्लान में नहीं मिलते। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में।

जियो का 866 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 168जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। जियो का यह प्लान देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएएस भी मिलेंगे। प्लान कई अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है।

इनमें जियो सिनेमा के साथ जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इतना ही नहीं, जियो के इस प्लान में आपको स्विगी वन लाइट का तीन महीने वाला सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, जिसमें कंपनी 600 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है।

एयरटेल का 869 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। कंपनी इस प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। साथ ही प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:नोकिया वाली कंपनी लाई सस्ते फीचर फोन, बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI पेमेंट

एयरटेल का यह प्लान तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। प्लान में आपको रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसमें कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज हर महीने 80 रुपये कैशबैक देती है। इन सबके अलावा प्लान में विंक म्यूजिक भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें