Nokia वाली कंपनी लाई सस्ते फीचर फोन, बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI पेमेंट, एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी- HMD ने दो किफायती फीचर फोन लॉन्च किए हैं। HMD के इन नए फोन का नाम HMD 105 और HMD 110 है। कंपनी इनमें बिल्ट-इन यूपीआई ऐप्लिकेशन दे रही है। इसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी- HMD ने दो किफायती फीचर फोन लॉन्च किए हैं। HMD के इन नए फोन का नाम HMD 105 और HMD 110 है। कंपनी के ये पहले फीचर फोन स्लीक डिजाइन और बेस्ट इन क्लास फीचर के साथ आते हैं। कंपनी इन फोन्स के साथ यूजर्स को फीचर फोन्स का बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है। नए डिवाइसेज की खास बात है कि कंपनी इनमें बिल्ट-इन यूपीआई ऐप्लिकेशन दे रही है। इसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
HMD 105 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और ब्लू में लॉन्च किया है। वहीं, HMD 110 ब्लैक और ग्रीन कलर में आता है। इन फोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन्हें आप सभी रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं, कंपनी के सबसे पहले फीचर फोन्स में क्या कुछ है खास।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के नए फोन प्रीमियम डिजाइन और मजबूत कॉर्नर के साथ आते हैं। इनका कर्वी लुक और टेक्सचर वाला सर्फेस बेहद शानदार है। कंपनी ने इनके डिजाइन पर खास ध्यान दिया है। यही कारण है कि इन्हें हाथ में होल्ड करना काफी कंफर्टेबल रहता है। फोन में फीचर फोन्स के हिसाब से काफी लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं। इनमें आपको फोन टॉकर, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर, वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो जैसे फीचर मिलेंगे।
HMD 105 में कंपनी ड्यूल एलईडी फ्लैश और HMD 110 में प्रीमियम कैमरा डिजाइन दे रही है। दोनों फोन 1000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 18 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है। कंपनी के नए फोन में 9 लोकल भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है। बताते चलें कि कंपनी इन फोन्स पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।