Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get rs 18000 off on iphone 14 iphone 14 plus and iphone 15 via flipkart

₹18,000 तक सस्ते मिल रहे iPhone 14 और 15, प्लस मॉडल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, 8 जून तक ऑफर

Flipkart पर 8 जून तक चलने वाली Mobile Phones End of Season Sale 2024 में 18,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। सेल में कौन सा मॉडल कितना सस्ता मिल रहा है, चलिए जानते हैं...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

अब आपका महंगा iPhone सस्ते दाम में खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, iPhone एक बार फिर से सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इस बार Flipkart पर पॉपुलर आईफोन मॉडल्स 22 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। यहां हम आपको iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। यह सभी मॉडल, Flipkart पर 8 जून तक चलने वाली 'Mobile Phones End of Season Sale 2024' में 18,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। सेल में कौन सा मॉडल कितना सस्ता मिल रहा है, चलिए जानते हैं...

iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर ₹18,000 तक छूट

iphone 14 iphone 14 plus iphone 15 iphone 15 plus

79,990 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 14 Plus 128GB मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर मात्र 61,999 रुपये में मिल रहा है। यानी फ्लैट 17,901 रुपये सस्ता। इसी तरह, 256GB और 512GB मॉडल भी फ्लैट 17,901 रुपये की छूट के साथ 71,999 रुपये (256GB) और 91,999 रुपये (512GB) में मिल रहे हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इनकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

इसी तरह, 69,900 रुपये कीमत का iPhone 14 128GB (Blue) मॉडल फ्लिपकार्ट पर मात्र 56,999 रुपये कम में मिल रहा है यानी फ्लैट 12,901 रुपये कम में। फोन का 256GB वेरिएंट 10,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 68,999 रुपये और 512GB वेरिएंट भी 10,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 88,999 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:पहली बार ₹15,749 में सबसे सस्ता 5G OnePlus फोन, इसमें 108MP कैमरा और 8GB रैम भी

iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर भी भारी छूट

iphone 14 iphone 14 plus iphone 15 iphone 15 plus

79,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 15 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर मात्र 70,999 रुपये में मिल रहा है, यानी फ्लैट 6,901 रुपये कम में। फोन का 256GB वेरिएंट फ्लैट 8,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 80,999 रुपये में और 512GB वेरिएंट भी फ्लैट 8,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 1,00,999 रुपये में मिल रहा है।

इतनी ही नहीं, iPhone 15 Plus भी सस्ता मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 89,900 रुपये का iPhone 15 Plus 128GB मॉडल फ्लैट 7,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 81,999 रुपये में मिल रहा है। इसके 256GB और 512GB मॉडल पर फ्लैट 6,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इनकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-cnet)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें