Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel launched new affordable 26 rupees recharge plan get 1.5GB data company also have 161 and 181 rupees plan

Airtel ग्राहकों की हुई मौज, आ गया 26 रुपये का प्लान मिलेगा 1.5GB डेटा

दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए प्रीपेड प्लान को जोड़ा है। एयरटेल ने एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस नए प्लान में एयरटेल यूजर्स को 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए प्रीपेड प्लान को जोड़ा है। एयरटेल ने एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस नए लॉन्च किए गए रिचार्ज प्लान में एयरटेल यूजर्स को 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एयरटेल ने कई पुराने प्लान या तो बंद कर दिए थे या फिर उनकी कीमतें बढ़ा दी थीं। अब एयरटेल ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए 26 रुपये का किफायती पैक लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें 1.5GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Jio 80 रुपये कम खर्च कर दे रहा Airtel से 32GB ज्यादा डेटा, FREE कॉल्स का फायदा

Airtel के 26 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदे

एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत 26 रुपये है। इस नए प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है। ऐसे अगर कभी कुछ काम करते हुए आपका डेटा खत्म हो जाए तो आप इस प्लान से जब मर्ज़ी रिचार्ज कर सकेंगे। गौरतलब है कि कीमत में बढ़ोतरी से पहले कंपनी पहले 22 रुपये में एक डेटा पैक पेश करती थी, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है।

 

एयरटेल लाया 2 नए डेटा प्लान्स

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने दो और नए प्लान्स को लॉन्च किया है। इनकी कीमत 161 रुपये, 181 रुपये है। आइए आपको बताते हैं इन प्लान्स में भी मिलने वाले फायदों के बारे में:

 

Airtel का 161 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 161 रुपये का प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए 12GB डेटा मिलता है।

 

Airtel का 181 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 181 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी और 15GB डेटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले के साथ आता है, जिसमें 20 से ज्यादा ओटीटी (ओवर-द-टॉप) का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इस प्लान में आपको सोनीलिव, लायंसगेट प्ले, सननेक्स्ट, चौपाल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में ₹5000 सस्ता मिलेगा Nothing Phone 2a, 1 दिन में बिके थे 1 लाख फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें