Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन प्लान्स के साथ FREE मिलने लगा ZEE5 सब्सक्रिप्शन
भारती एयरटेल की ओर से ऑफर किए जा रहे WiFi प्लान्स से रीचार्ज करने पर यूजर्स को अब ZEE5 सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा। ये प्लान्स 699 रुपये से शुरू होते हैं।
भारती एयरटेल की ओर से लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ कोलैबरेशन की घोषणा की गई है। इसके बाद कंपनी के WiFi प्लान्स से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ZEE5 का कंटेंट फ्री में देखने का विकल्प दिया जाएगा। 699 रुपये से शुरू होने वाले WiFi प्लान्स से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ये बेनिफिट्स मिलेंगे। OTT प्लेटफॉर्म का दावा है कि इसपर 1.5 लाख घंटे तक का वीडियो कंटेंट उपलब्ध है।
एयरटेल की ओर से किए गए कोलैबरेशन के चलते ZEE5 का वीडियो कंटेंट वे सभी WiFi यूजर्स देख पाएंगे, जिन्होंने 699 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज किया है। इस ऑफर का फायदा 699 रुपये वाले प्लान के अलावा 899 रुपये, 1099 रुपये, 1599 रुपये और 3999 रुपये वाले WiFi प्लान्स के साथ मिल रहा है। आइए इन प्लान्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
मिलते हैं कई OTT सेवाओं के फायदे
सब्सक्राइबर्स को 699 रुपये और 899 रुपये कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में Disney+ Hotstar का ऐक्सेस भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1099 रुपये कीमत वाला प्लान फ्री में Amazon Prime का ऐक्सेस देता है। इसी तरह 1599 रुपये और 3999 रुपये कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करने पर कंपनी फ्री Netflix का फायदा दे रही है। इन सभी प्लान्स के साथ Airtel Xstream मिलता है और 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है।
अलग-अलग OTT सेवाओं के ऐक्सेस के अलावा एयरटेल के WiFi प्लान्स से रीचार्ज करने पर अलग-अलग इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलता है। यूजर्स 40Mbps से लेकर 1Gbps तक स्पीड का फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 350 से ज्यादा HD और SD टीवी चैनल्स देखने का विकल्प भी मिल रहा है। इन प्लान्स से एयरटेल थैंक्स ऐप या फिर कंपनी वेबसाइट से रीचार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।