Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering better value plan than jio with daily spent of under 6 rupees

Airtel यूजर्स के मजे, Jio से सस्ते प्लान में सालभर का रीचार्ज; रोज का खर्च 6 रुपये से कम

एयरटेल का वैल्यू प्लान बेशक एक नजर में जियो के वैल्यू प्लान के मुकाबले महंगा लगे लेकिन दोनों की वैलिडिटी में अंदर है। मजे की बात यह है कि एयरटेल का प्लान जियो के मुकाबले बेहतर वैल्यू ऑफर करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 11:06 AM
share Share

टेलिकॉम मार्केट में टॉप पोजीशन के लिए Jio और Airtel के बीच टक्कर देखने को मिलती है और दोनों ही कंपनियों की ओर से ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। हालांकि, कम कीमत में अच्छी वैल्यू चाहिए तो आप वैल्यू प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। मजे की बात ये है कि कीमत में कम दिखने के बावजूद Jio का वैल्यू प्लान Airtel के मुकाबले महंगा है। आइए समझते हैं कि इसका गणित क्या है और आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा।

वैल्यू प्लान से रीचार्ज करना उन यूजर्स के लिए अच्छा रहता है, जिन्हें डेली डाटा की जरूरत नहीं और जो लंबे वक्त तक कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स चाहते हैं। यानी कि अगर आप डाटा यूजेस के लिए WiFi जैसे विकल्प इस्तेमाल करते हैं तो इन प्लान्स से रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा। Jio का वैल्यू प्लान 1,899 रुपये का है और एयरटेल का वैल्यू प्लान 1,999 रुपये का। हालांकि, इसके बावजूद एयरटेल का प्लान बेहतर वैल्यू ऑफर करता है।

ये भी पढ़े:Free Netflix वाले सारे रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi सब लिस्ट का हिस्सा

Jio का 1899 रुपये वाला प्लान

जियो के प्लान में कुल 24GB डाटा मिलता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कुल 3600 SMS भेजने का विकल्प दिया जाता है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। साथ ही JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ मिल रहा है।

Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान में भी 24GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। यह प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर Airtel Xstream का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और Apollo 24/7 का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:Jio और Airtel दोनों से सस्ते हैं इस कंपनी के प्लान, ₹200 से कम में 2GB डेली डाटा

अगर वैलिडिटी का अंतर देखें तो जियो का प्लान 336 दिनों और एयरटेल का प्लान पूरे 365 दिनों के लिए वैलिड है। ऐसे में दोनों की तुलना करें तो पता चलता है कि जियो यूजर्स के लिए एक दिन का खर्च 5.65 रुपये है और एयरटेल यूजर्स के लिए एक दिन का खर्च 5.47 रुपये के करीब आता है। ऐसे में एयरटेल का प्लान बेहतर वैल्यू देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें