Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel cheapest rs 11 data pack offer unlimited 10gb data

सबसे सस्ता डेटा, सिर्फ 11 रुपये में मिलेगा 10GB; जियो और वीआई के पास भी नहीं इतना सस्ता प्लान

एयरटेल के पास सबसे सस्ता डेटा पैक है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा ऑफर मिलता है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 11 रुपये के डेटा पैक की। इस पैक में 10GB डेटा मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on

Airtel के पास 38 ने प्रीपेड प्लान की कीमतों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हाल ही में एयरटेल ने तीन डेटा पैक (99 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये) की कीमतों में भी 60 रुपये तक का इजाफा किया है। लेकिन बावजूद इसके एयरटेल के पास सबसे सस्ता डेटा पैक है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 11 रुपये के डेटा पैक की। बता दें कि जियो और वीआई के पास भी इतना सस्ता डेटा पैक नहीं है। यहां हम आपको एयरटेल, जियो और वीआई के 50 रुपये से कम के डेटा पैक के बारे में बता रहे हैं...

एयरटेल के 50 रुपये से कम के डेटा पैक

11 रुपये का डेटा पैक

एयरटेल के इस डेटा पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है और यह 1 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि इसमें 10GB की डेटा लिमिट है। यानी 11 रुपये के पैक में 1 घंटे के लिए 10GB डेटा मिलता है, उसके बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है।

22 रुपये का डेटा पैक

यह पैक पूरे 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इस पैक में 1GB डेटा मिलता है। लेकिन 1GB डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज लिया जाता है।

33 रुपये का डेटा पैक

यह पैक भी पूरे 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इस पैक में 2GB डेटा मिलता है। 2GB डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज लिया जाता है।

49 रुपये का डेटा पैक

यह डेटा पैक में भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि डेटा की एफयूपी लिमिट 20GB है। यानी ग्राहकों को पूरे 1 दिन के लिए 20GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, स्पीड 64Kbps रह जाती है।

ये भी पढ़ें:पूरे 395 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, खर्च 6 रुपये रोज, मिलेगा 790GB डेटा

जियो के पास 50 रुपये से कम में केवल एक डेटा पैक है

49 रुपये का डेटा पैक

यह डेटा पैक में भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि डेटा की एफयूपी लिमिट 25GB है। यानी ग्राहकों को पूरे 1 दिन के लिए 25GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद, स्पीड 64Kbps रह जाती है। यानी जियो 49 रुपये के प्लान में एयरटेल की तुलना में 5GB ज्यादा डेटा दे रहा है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों की मौज, ₹451 के प्लान में 50GB एक्स्ट्रा डेटा FREE, साथ में Disney भी

वीआई के 50 रुपये से कम के डेटा पैक

22 रुपये का डेटा पैक: यह पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1GB डेटा मिलता है।

33 रुपये का डेटा पैक: यह पैक 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है।

48 रुपये का डेटा पैक: यह पैक 3 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 3 दिनों के लिए 6GB डेटा मिलता है।

49 रुपये का डेटा पैक: यह पैक 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 20GB डेटा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें