Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vi now offer 50gb extra data with 451 postpaid plan along with disney plus hotstar for 1 year

ग्राहकों की मौज, ₹451 के प्लान में 50GB एक्स्ट्रा डेटा FREE, साथ में 1 साल के लिए Disney भी

वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ ग्राहकों को 50GB बोनस डेटा दे रहा है। यानी इस प्लान में अब ग्राहकों को कुल 100GB डेटा मिलेगा। डिटेल में जानिए सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) अपने 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ ग्राहकों को 50GB बोनस डेटा दे रहा है। हालांकि, वेबसाइट पर इसका उल्लेख नहीं किया गया है। Vi ने कहा कि जो ग्राहक "451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान" में अपग्रेड करते हैं, वे 50GB एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त पाने के एलिजिबल हैं। 451 रुपये वाला प्लान अब Vi यूजर्स के लिए बेस पोस्टपेड मोबाइल प्लान है और इसमें पहले से ही ग्राहकों के लिए 50GB FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा बंडल किया गया है। इसका मतलब है कि बोनस डेटा के साथ, इस प्लान में ग्राहकों को मिलने वाला कुल डेटा 100GB तक पहुंच जाएगा। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीआई के 451 रुपये पोस्टपेड प्लान की डिटेल

टेलीकॉमटॉक ने अपने रिपोर्ट में बताया कि Vi के 451 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत पहले 401 रुपये हुआ करती थी। यह वर्तमान में वीआई यूजर्स के लिए सबसे किफायती या बेस पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 एसएमएस हर महीना, 200GB रोलओवर कैपेसिटी के साथ 50GB FUP डेटा और कई एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हैं। एडिशनल बेनिफिट्स में Vi Games, SunNXT, Disney+ Hotstar (Mobile only), SonyLIV (Mobile only), EaseMyTrip छूट और Norton शामिल हैं।

vodafone idea rs 451 postpaid plan

वीआई गेम्स को छोड़कर, आप बताए गए बेनिफिट्स में से केवल एक OTT चुन सकते हैं। इस प्लान के ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। (नोट- प्लान की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं है, लेकिन फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा।)

ये भी पढ़ें:सीधे ₹26000 सस्ता हुआ गूगल का यह फोन, इन 5 पिक्सेल मॉडल पर छप्परफाड़ डिस्काउंट

यह प्लान फिलहाल ग्राहकों को 50GB बोनस डेटा दे रहा है। इसे कंपनी ने वीआई ऐप पर पुश नोटिफिकेशन के जरिए शेयर किया है। चूंकि बैनर में 451 रुपये के प्लान में अपग्रेड करने की बात कही गई है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि यह केवल मौजूदा वीआई प्रीपेड ग्राहकों के लिए है या नए यूजर्स के लिए भी है।

यदि आप वीआई पोस्टपेड सिम खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी वीआई रिटेल स्टोर पर जा सकते हैं या वोडाफोन आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्लान खरीद सकते हैं और सिम होम डिलीवर करवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें