Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest all in one recharge get high speed internet unlimited calls free TV channels 12 OTT at just 699 rupees

700 रुपये से कम में चलाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, फोन, टीवी, Disney+ Hotstar जैसे 12 OTT भी फ्री

एयरटेल 700 रुपये से कम में आपको एक ऐसा प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, 12 OTT और 350 टीवी चैनल का मजा मिल जाएगा, वो भी सिर्फ एक बिल पे करने पर। जानिए प्लान की डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
700 रुपये से कम में चलाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, फोन, टीवी, Disney+ Hotstar जैसे 12 OTT भी फ्री

अगर आप फोन, DTH, ब्रॉडबैंड और ओटीटी के लिए अलग-अलग रिचार्ज कर थक चुके हैं तो एयरटेल का यह प्लान आपके काम का है। दरअसल एयरटेल कुछ ब्लैक प्लान्स ऑफर करता है जिनमें आपको ब्रॉडबैंड से लेकर OTT तक के लिए सिर्फ एक ही बिल पे करना होता है। एयरटेल 700 रुपये से कम में आपको एक ऐसा प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, 12 OTT और 350 टीवी चैनल का मजा मिल जाएगा। एयरटेल का यह प्लान ब्रॉडबैंड प्लान मनोरंजन का पूरा पैकेज है। हम यहां एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। आइए डिटेल में बताते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में:

Airtel के 699 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल का यह प्लान एक पोस्टपेड प्लान है इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। Airtel Black प्लान में 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 300 रुपये के टीवी चैनलों के साथ डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी मिलता है प्लान में 350+ डीटीएच चैनल है। एयरटेल ब्लैक प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, Airtel Xstream App समेत 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में खर्च का हिसाब लगाया जाएं तो 24 रुपये रोज पड़ता है।

ये भी पढ़ें:Jio प्लान: 1 रुपया कम खर्च कर भी 56 दिन ज्यादा चलेगा फोन, करें Unlimited बातें

Airtel ब्लैक का 899 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में फाइबर कनेक्शन के साथ 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड डेटा है इसकी लिमिट 3.3TB है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, जिससे अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसके साथ ही इस प्लान में भी ग्राहकों को 350 रुपये के चैनल्स मिलते हैं। प्लान में Disney+ Hotstar जैसे 12+ OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:सिम SIM चालू रखने के लिए करें इन Plans से रिचार्ज, सबसे सस्ता 98 रुपए का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें