Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel black plans offering up to 1024mbps internet speed with premium ott access know each plan in detail

सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड और OTT के लिए बेस्ट हैं ये 5 प्लान, टीवी चैनल और कॉलिंग भी फ्री

एयरटेल ब्लैक के प्लान में यूजर्स को 1024Mbps तक की स्पीड दी जा रही है। साथ ही इनमें आपको अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इन प्लान में प्रीमियम ओटीटी ऐप्स के साथ 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल भी फ्री दिए जा रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड और OTT के लिए बेस्ट हैं ये 5 प्लान, टीवी चैनल और कॉलिंग भी फ्री

हाई-स्पीड इंटरनेट वाले बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल के पास आपके लिए तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल ब्लैक प्लान्स की। एयरटेल ब्लैक के प्लान में यूजर्स को 1024Mbps तक की स्पीड दी जा रही है। साथ ही इनमें आपको अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इन प्लान में प्रीमियम ओटीटी ऐप्स के साथ 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल भी फ्री दिए जा रहे हैं। खास बात है कि कंपनी इन प्लान को अडवांस पेमेंट के साथ सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन भी मिलेगा। यह अडवांस पेमेंट 2500 रुपये का है, जिसे अपकमिंग बिल में अडजस्ट कर दिया जाएगा। आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल ब्लैक के सारे प्लान्स के बारे में।

एयरटेल ब्लैक का 699 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में आपको 350 रुपये के टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसमें कंपनी जियो हॉटस्टार का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। इतना ही नहीं, यह प्लान Airtel Xstream App के ऐक्सेस के साथ आता है, जिसमें 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप मिलते हैं।

एयरटेल ब्लैक का 899 रुपये वाला प्लान

यह प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ आता है। इसमें आपको 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसमें आपको 350 रुपये से ज्यादा से टीवी चैनल भी मिलेंगे। यह प्लान जियो हॉटस्टार के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। साथ ही इसमें कंपनी Airtel Xstream App भी ऑफर कर रही है, जो 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप ऑफर करता है।

एयरटेल ब्लैक का 1099 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 200Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 350 रुपये के टीवी चैनल ऑफर कर रही है। इसके अलावा इसमें जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। प्लान Airtel Xstream App के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें आपको 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप मिलेंगे।

एयरटेल ब्लैक का 1599 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगा। प्लान में 350 रुपये के टीवी चैनल का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। यह प्लान भी जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है। इसमें अमेजन प्राइम लाइट और नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। साथ ही इसमें कंपनी Airtel Xstream App का भी ऐक्सेस दे रही है, जिसमें आपको 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप मिलेंगे।

एयरटेल का ब्लैक 3999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान 1024Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। प्लान में कंपनी 350 रुपये के टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है। एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ जियो हॉटस्टार का भी फ्री ऐक्सेस देता है। इस प्लान में आपको बाकी प्लान्स की तरह Airtel Xstream App का भी ऐक्सेस मिलेगा, जो 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग, मोटो और गूगल के फोन हुए ₹5250 तक सस्ते, iPhone 16 पर भी तगड़ी छूट

आपके लिए यह प्लान हो सकता है बेस्ट
इनमें से बेस्ट प्लान को चुनना हो तो आपके लिए 1599 रुपये वाला प्लान बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी। यह प्लान नेटफ्लिक्स के ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और Airtel Xstream ऐप का फी ऐक्सेस मिलेगा। इससे कम की कीमत वाले प्लान में आपको नेटफ्लक्स नहीं मिलेगा। अगर आपको नेटफ्लिक्स देखना है, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। बताते चलें कि इन सभी प्लान को सब्सक्राइब कराते वक्त आपको जीएसटी भी देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें