Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel again price hike three popular data pack check list

Airtel ने फिर बढ़ाए दाम, 60 रुपये तक महंगे हुए ये तीन डेटा पैक; देखें लिस्ट

अब एयरटेल ने अपने तीन और डेटा पैक (99 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद यह 60 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Arpit Soni भाषा लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 July 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

भारती एयरटेल ने 2024 स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी। उस समय, एयरटेल ने अपने तीन प्रीपेड डेटा पैक (19 रुपये, 29 रुपये और 65 रुपये) की कीमतें भी बढ़ाई थी। अब एयरटेल ने अपने तीन और डेटा पैक (99 रुपये, 181 रुपये और 301 रुपये) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद यह 60 रुपये तक महंगे हो गए हैं। यानी अब डेटा के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने अपने तीन पॉपुलर डेटा पैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद, एयरटेल का 181 रुपये वाला डेटा पैक अब 211 रुपये हो गया है, 301 रुपये वाला डेटा पैक 361 रुपये का हो गया है और 79 रुपये का पैक 99 रुपये का हो गया है। यानी 301 रुपये का डेटा पैक सीधे 60 रुपये महंगा हो गया है।

एयरटेल 211 रुपये डेटा पैक

इस पैक की कीमत पहले 181 रुपये थी, यानी यह पैक पहले से 30 रुपये महंगा हो गया है। 211 रुपये के डेटा पैक में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद, डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर से शुल्क लिया जाएगा। इस पैक के साथ कोई अन्य बेनिफिट नहीं दिया जाता है। अगर आप अपने मौजूदा बेस प्लान डेटा बेनिफिट्स के अलावा डेली अतिरिक्त 1GB डेटा की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपकी जरूरतों को पूरा करता है। बता दें कि, एयरटेल के पास कोई अन्य डेटा पैक नहीं है जो डेली डेटा ऑप्शन प्रदान करता हो। उदाहरण के लिए, अगर आपका बेस पैक डेली 1GB डेटा प्रदान करता है, तो इस पैक से रिचार्ज करने पर आपको डेली कुल 2GB डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:अब Airtel ने दिया ग्राहकों को झटका, 600 रुपये तक महंगे किए प्रीपेड प्लान, लिस्ट

एयरटेल 361 रुपये डेटा पैक

इस पैक की कीमत पहले 301 रुपये थी, यानी यह पैक अब पहले से 60 रुपये महंगा हो गया है। 361 रुपये का डेटा पैक एकमुश्त 50GB डेटा के साथ आता है, जो आपके मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी तक ही चलेगा। अगर आपके मौजूदा प्लान में लगभग 200 दिन बचे हैं, तो आप उन 200 दिनों में 50GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा कोटा से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने पर 50 पैसे प्रति एमबी की दर से शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा, एयरटेल इस पैक के 1 साल के लिए विंक म्यूजिक प्रीमियम बेनिफिट भी देता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 395 दिन चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, खर्च 6 रुपये रोज, मिलेगा 790GB डेटा

एयरटेल 99 रुपये डेटा पैक

एक और डेटा पैक जिसमें बदलाव किया गया है वह है 99 रुपये का डेटा पैक। हालांकि यह पैक नया नहीं है, लेकिन इसे बाजार के हिसाब से एडजस्ट किया गया है और अब यह अपने लॉन्च प्राइस पर वापस आ गया है। वर्तमान में, एयरटेल 99 रुपये का डेटा पैक (पहले 79 रुपये कीमत थी) डेली 20GB की एफयूपी लिमिट और 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। यानी इस पैक में, एयरटेल उपयोगकर्ता को दो दिनों में 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा कोटा खत्म होने के बाद, ग्राहक 64 Kbps तक की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा यूज करना जारी रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें