Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel 40 mbps broadband plan under rs 500 with free router and installation

पैसा वसूल ब्रॉडबैंड, 500 से कम में 40Mbps स्पीड और 3300GB डेटा, साथ कॉलिंग, राउटर, इंस्टॉलेशन FREE

Airtel के पास 499 रुपये का एक पैसा वसूल ब्रॉडबैंड प्लान है। 500 रुपये से भी कम कीमत के इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 40Mbps इंटरनेट स्पीड और 3300GB डेटा के साथ में कॉलिंग, राउटर, इंस्टॉलेशन सब FREE दे रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

Broadband लगवाने का प्लान है कर रहे हैं और कम दाम में तेजी इंटरनेट स्पीड वाला प्लान तलाश रहे हैं तो एयरटेल के पास आपके लिए एक धांसू प्लान है। Airtel के पास 39 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को यूजरबेस है और कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा पैक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। एयरटेल के पास ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग ब्रॉडबैंड प्लान्स हैं। कंपनी के पास एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसकी कीमत 500 रुपये से भी कम है। आज हम इसी प्लान के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इस प्लान में क्या-क्या मिलता है और कैसे इसके साथ राउटर और इंस्टॉलेशन मुफ्त में लिया जा सकता है।

500 से कम में इंटरनेट, डेटा और कॉलिंग सबकुछ

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की। यह कंपनी का सबसे किफायती और बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 40Mbps की तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड (3300GB) डेटा मिलता है। एयरटेल अपने हर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी ऑफर करती है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा।

airtel 40Mbps broadband plan

लैंडलाइन कनेक्शन में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिलती है। प्लान में कोई OTT बेनिफिट शामिल नहीं है लेकिन इस प्लान के ग्राहकों को अपोलो 24/7 सर्किल और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि फिलहाल प्लान की कीमत में टैक्स शामिल नहीं किया गया है लेकिन फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा, जिससे इसकी कीमत 588 रुपये के करीब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पूरे 395 दिन चलेगा यह ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉल्स भी; कीमत भी कम

फ्री मिलेगा राउटर और इंस्टॉलेशन

कंपनी अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री वाईफाई राउटर और इंस्टॉलेशन दे रही है। एयरटेल ने कहा कि अगर ग्राहक सेमी एनुअल (6 महीने) या एनुअल (12 महीने) प्लान ले रहा है, तो वह फ्री वाईफाई राउटर और फ्री इंस्टॉलेशन के लिए एलिजिबल होगा। ध्यान दें कि कंपनी पहले तीन महीने के प्लान के साथ भी फ्री इंस्टॉलेशन देती थी। इसलिए जब आप कनेक्शन खरीदें, तो आप कंपनी से पूछ सकते हैं कि क्या आपको तीन महीने के प्लान के साथ भी यह ऑफर मिल सकता है। बता दें कि 6 महीने या 12 महीने का प्लान लेने पर पूरा पेमेंट एक बार में करना होगा।

अगर आप मंथली प्लान चुन रहे हैं, तो आपको राउटर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ सकता है और इंस्टॉलेशन के लिए भी भुगतान करना पड़ सकता है। एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर साफ लिखा है कि अगर आप मंथली प्लान चुन रहे हैं, तो आपको इंस्टॉलेशन के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें