पूरे 395 दिन चलेगा यह ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉल्स भी; कीमत बजट में
JioFiber ग्राहकों को 5000 रुपये से कम में 395 दिन के लिए Broadband प्लान दे रहा है। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स मिलेंगे।
कम बजट में तेजतर्रार इंटरनेट स्पीड वाला Broadband लगावने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक धांसू ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं। रिलायंस जियो की FTTH (फाइबर-टू-द-होम) आर्म, JioFiber ग्राहकों को 5000 रुपये से कम में 395 दिन का कनेक्शन दे रहा है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, तो बार-बारे रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और एक किफायती ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि JioFiber अपने सभी एनुअल प्लान के साथ 30 दिनों की फ्री सर्विस प्रदान करता है। आप चाहे जिस भी तरह की स्पीड चुनें, अगर आप JioFiber का एनुअल प्लान प्लान चुनते हैं, तो आपको 30 दिनों की फ्री सर्विस मिलती है। इसके अलावा, अगर आप 6 महीने यानी सेमी-एनुअल प्लान चुनते हैं, तो आपको 15 दिनों की फ्री सर्विस मिलेगी।
पूरे 13 महीने चलेगा रिलायंस जियो का 4788 रुपये का प्लान
आप मोटे तौर पर कह सकते हैं कि 395 दिन, 13 महीने होते हैं। 4788 रुपये वाला प्लान भी 395 दिनों की सर्विस के साथ आता है। इसे 30 दिनों की FREE सर्विस भी शामिल है। यह प्लान JioFiber का एंट्री-लेवल एनुअल प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड मिलती है। यदि आप ज्यादा स्पीड चाहते हैं, तो आप जियोफाइबर के हाई स्पीड प्लान पर भी विचार कर सकते हैं लेकिन उनकी कीमत निश्चित रूप से ज्यादा होगी।
प्लान में अनलिमिटेड प्लान और फ्री कॉल्स भी
वर्तमान में, 4788 रुपये का प्लान 395 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 30Mbps की स्पीड (डाउनलोड और अपलोड दोनों) मिलती है। प्लान में यूजर्स को हम महीने Unlimited Data (3300GB प्रति माह) मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए, इस प्लान के साथ आपको एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। ध्यान रहें कि JioFiber के इस प्लान के साथ, ग्राहकों को कोई OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट नहीं मिलता है।
अगर ओटीटी बेनिफिट आपकी प्राथमिकता है, तो आप 30Mbps स्पीड के साथ आने वाला 599 रुपये प्रति माह का प्लान चुन सकते हैं। एनुअल प्लान चुनने पर यह प्लान आपको 7188 रुपये में मिल जाएगा। इस प्लान में, Disney+ Hotstar समेत कुल 14 OTTs मिलते हैं। एनु्अल सब्सक्रिप्शन लेने पर इस प्लान के साथ भी आपको 30 दिन की फ्री सर्विस मिलती है। इसमें प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। इस प्लान में 800+ TV चैनल्स भी शामिल हैं।
(नोट-ऊपर बताए सभी प्लान्स की कीमत में फिलहाल टैक्स शामिल नहीं किया गया है। याद रहे कि फाइनल बिल में 18% GST जुड़ के आएगा।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।