Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Affordable nothing phone 3a may offer iphone 16 like dedicated camera button suggests new poster

सस्ते Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला फीचर, सामने आई फोटो

अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing की ओर से जल्द भारतीय मार्केट में नए फोन्स पेश किए जाएंगे। अब Nothing Phone (3a) के नए पोस्टर से पता चला है कि इसमें iPhone 16 जैसा कैमरा बटन मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
सस्ते Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone 16 वाला फीचर, सामने आई फोटो

अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) जल्द लॉन्च करने वाला है और इसके साथ Nothing Phone (3a) Pro भी मार्केट का हिस्सा बनेगा। 4 मार्च, 2025 को लॉन्च हो रहे नए डिवाइसेज से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने रहे हैं। अब पता चला है कि Nothing Phone (3a) में लेटेस्ट iPhone 16 जैसे एक खास डिजाइन एलिमेंट मिल सकता है।

कंपनी की ओर से Nothing Phone (3a) का एक नया पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्ट से फोन के डिजाइन की जानकारी मिली है और पता चला है कि डिवाइस में एक्सट्रा डेडिकेटेड ऐक्शन बटन या कैमरा बटन दिया जाएगा। आधिकारिक X (पहले Twitter) अकाउंट पर शेयर किए गए एक्स-रे स्टाइल फोट में डिवाइस डेडेकिटेड कैमरा बटन के साथ दिख रहा है। याद दिला दें कि iPhone 16 सीरीज में भी डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

मिल सकता है खास ऐक्शन बटन

फोटो के साथ कंपनी ने कैप्शन में लिखा है, "योर सेकेंड मेमोरी, वनक्लिक अवे।" यानी एक क्लिक करने भर से फोटो क्लिक किए जा सकते हैं। नथिंग ने इस बटन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है और इसे डेडिकेटेड कैमरा बटन के अलावा ऐक्शन बटन के तौर पर कस्टमाइज करने का विकल्प मिल सकता है। यह पावर बटन के मुकाबले ज्यादा चौड़ा और आकार में छोटा दिख रहा है।

Nothing Phone (3a) के लीक्ड फीचर्स

पिछले लीक्स की मानें तो नए फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm’s Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा और कैमरा को अपग्रेड मिलने वाला है। 6.6 इंच फुल HD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी मिलेगी। इसकी 4500mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:इन एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका स्मार्टफोन, अभी ऑर्डर करें ये टॉप-8 चीजें

अगले कुछ हफ्ते में नए डिवाइसेज से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकती है और यह भी पिछले नथिंग फोन्स की तरह ट्रांसपैरेंट डिजाइन ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें