Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer aspire 7 gaming laptop launched in india at stating price of rs 61990

15.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता गेमिंग लैपटॉप लाया एसर, शुरुआती कीमत 62 हजार से भी कम

एसर ने भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। इसे एसर एस्पायर 7 नाम दिया गया है। यह लैपटॉप दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 61,990 रुपये है

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 04:44 PM
share Share

एसर ने भारत में एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। इसे एसर एस्पायर 7 नाम दिया गया है। यह लैपटॉप दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और ऐसे गेमर्स के लिए है जो कम बजट में धांसू गेमिंग लैपटॉप चाहते हैं लेकिन लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि लैपटॉप की शुरुआती कीमत 62 हजार रुपये से भी कम है। लैपटॉप के खास फीचर्स में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडियो जीपीयू और बहुत कुछ शामिल है। कितनी है इस नए लैपटॉप की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

Acer Aspire 7 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

एसर एस्पायर 7 में 15.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जिसमें स्मूद और इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। लैपटॉप में एक फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड है जिसमें एक डेडिकेटेड नंबर पैड है। लैपटॉप में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं और इसमें 1 मेगापिक्सेल का वेबकैम भी है। इसका वजन सिर्फ 1.99 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें:180 दिन में स्क्रीन टूटी, तो Free में चेंज करेगी कंपनी, ओप्पो के इस फोन पर ऑफर
acer aspire 7

एसर एस्पायर 7 में 13th जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है। इसमें ग्राहकों को NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU के साथ 4GB VRAM या GeForce RTX 3050 के साथ 6GB VRAM चुनने का ऑप्शन मिलता है। लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज है। लैपटॉप में 54Wh की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 7 घंटे तक चलती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ओएस के साथ आता है।

एस्पायर 7 में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाईफाई-6, यूएसबी 3.2 टाइप-सी, टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई, ईथरनेट और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Acer Aspire 7 के RTX 2050 मॉडल की कीमत 61,990 रुपये है, जबकि RTX 3050 मॉडल की कीमत 67,990 रुपये है। लैपटॉप को आज से ब्रांड के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसे स्टील ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें