Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo f27 pro plus 5g get free 180 days screen damage protection and bank offer

180 दिन में स्क्रीन टूटी, तो Free में चेंज करेगी कंपनी, ओप्पो के इस फोन पर 15 सितंबर तक ऑफर

ओप्पो ने भारत में OPPO F27 5G और OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर लिमिटेड टाइम ऑफर की घोषणा की है। बता दें कि फोन हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए थे

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 03:56 PM
share Share

ओप्पो ने भारत में OPPO F27 5G और OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर लिमिटेड टाइम ऑफर की घोषणा की है। बता दें कि फोन हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए थे और कई एआई फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी OPPO F27 Pro+ 5G पर 180 दिन का वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है। यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP69, IP68 और IP66 के साथ आता है। फोन में अल्ट्रा टफ 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें डैमेज फ्री 360 डिग्री आर्मर बॉडी दी गई है। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है ऑफर

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में OPPO F27 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि OPPO F27 Pro+ 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

6 महीने में स्क्रीन टूटी तो फ्री में होगी चेंज

oppo f27 pro plus 5g

ओप्पो ने बताया कि OPPO F27 Pro+ 5G के ग्राहक खरीद के 180 दिनों (यानी 6 महीने) का वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनिफिट मिलेगा। यानी 6 महीने के अंदर आप स्क्रीन टूटती है तो कंपनी फ्री में रिप्लेस करके देगी। लेकिन ध्यान रहे हैं कि यह ऑफर 1 सितंबर से 15 सितंबर तक खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके अलावा ओप्पो, ओप्पो केयर प्लस, एक्सटेंडेड वारंटी और स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान पर कई छूट भी दे रहा है। इस ऑफर का लाभ ओप्पो डॉट कॉम पर लिया जा सकता है।

ओप्पो F27 5G और F27 Pro+ 5G के ग्राहक अलग-अलग बैंक क्रेडिट और चुनिंदा डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर क्रमशः 15% और 10% के इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट के लिए भी एलिजिबल होंगे। खरीदार स्मार्टफोन को छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:वीवो लाया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज 5G फोन, फुल वॉटरप्रूफ; कैमरा भी दमदार

OPPO F27 Pro+ 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

oppo f27 pro plus 5g

फोन में 6.7-इंच का फुल एचडी प्लस (2412x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 950 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है, जिसे ARM माली-G68 MC4 जीपीयू, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14.0 के साथ आता है।

फोन की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह MIL-STD 810H बिल्ड के साथ आता है और इसमें स्विस SGS प्रीमियम परफॉर्मेंस 5 स्टार्स ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग से भी लैस है।

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो F27 प्रो+ 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फोन में 67W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए, फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। इसका वजन 177 ग्राम है और डाइमेंशन 162.7x74.3x7.9 एमएम है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आई Realme P2 Pro 5G की कीमत, इतना सस्ता होगा 12GB रैम मॉडल

Oppo F27 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

 

oppo f27 5g

ओप्पो F27 5G एक डुअल-सिम (नैनो+नैनो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14 पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश के साथ 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सेल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

फोन 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

ओप्पो ने F27 5G को 5000mAh की बैटरी के साथ 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि फोन 44 मिनट के अदंर फुल चार्ज हो जाता है। फोन धूल और पानी के छींटे से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसकी मोटाई 7.76 एमएम है और वजन 187 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें