Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़6000mAh battery eye care display fastest gaming phone Realme Narzo 80 Pro launched in new nitro orange color variant

₹17,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 12GB रैम वाला फास्टेस्ट गेमिंग फोन, 1 मई को सेल

Realme ने भारत में Narzo 80 Pro 5G का नया नाइट्रो ऑरेंज कलर लॉन्च किया है। मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन, दमदार परफॉर्मेंस और गेमिंग फीचर्स के साथ यह मिड-रेंज स्मार्टफोन अब और भी स्टाइलिश हो गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
₹17,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 12GB रैम वाला फास्टेस्ट गेमिंग फोन, 1 मई को सेल

Realme ने आज भारत में अपनी पॉपुलर Narzo सीरीज के Narzo 80 Pro 5G को नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट कर लाया गया है। फोन को एक आकर्षक नाइट्रो ऑरेंज कलर में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। फोन मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आता है जिससे फोन को डस्ट, शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, और एक्सट्रीम टेम्परेचर को आसानी से झेल सकता है।

Realme Narzo 80 Pro के नए कलर वैरिएंट की कीमत, फर्स्ट सेल डेट और ऑफर्स

फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है: 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8GB + 256GB वैरिएंट का प्राइस 21,499 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 23,499 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹19,999 में खरीदें Vivo का सबसे दमदार 7300mAh बैटरी फोन, मिलेगा 32MP सुपर कैमरा

Narzo 80 Pro के नाइट्रो ऑरेंज कलर की पहली सेल 1 मई 2025 को होने वाली है। लॉन्च ऑफर के तहत 1500 रुपये का कूपन और 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलाकर कुल 2000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Realme Narzo 80 Pro 5G के टॉप फीचर्स

Narzo 80 Pro में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन MediaTek Dimensity 7400 SoC के साथ आता है। फोन में 12GB और 14GB तक की डायनामिक रैम मिलती है। फोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग है और 4 साल की बैटरी लाइफ़ की गारंटी देता है। फोन धूल और पानी प्रतिरोधी (इसे IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिली हुई) है।

फोन में 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम है। NARZO सीरीज का यह फोन 2 Android OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है। इसमें AI अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0, AI स्नैप मोड और AI इरेज़र 2.0 है। रियलमी के इस फोन में 50MP IMX882 सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा है और 16MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:अब बिना मोबाइल डेटा-Wifi के फोन में देखें लाइव टीवी, सुनें गाने और करें चैटिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें