Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5G smartphone with 108MP camera 8GB ram and 256GB storage in just 11999 rupees on Amazon

₹11,999 में 108MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला 5G फोन, गजब की डील

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। वे 108MP कैमरा के साथ आने वाले Tecno Pova 6 Neo 5G को केवल 11,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है, जिसका फायदा ग्राहकों को 29 अक्टूबर तक मिलेगा। इस सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और Teno Pova 6 Neo 5G पर भी खास डील मिल रही है। टेक्नो ने इस डिवाइस के साथ पांच साल तक के लिए लैग-फ्री परफॉर्मेंस देने का दावा किया है और यह फोन 108MP कैमरा सेटअप के साथ आता है।

बजट सेगमेंट में मिल रहे Tecno Pova 6 Neo 5G में कई खास फीचर्स मिलते हैं और इसमें 108MP अल्ट्रा क्लियर AI कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसमें इन-बिल्ट इन्फ्रारेड के अलावा NFC सपोर्ट मिलता है। 5000mAh बैटरी वाले टेक्नो स्मार्टफोन पर कूपन डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है। आइए इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹15 हजार से कम में मिलने लगा 108MP कैमरा वाला Xiaomi फोन

Pova 6 Neo 5G पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान Amazon ने Tecno Pova 6 Neo 5G को 13,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है और ICICI Bank, Axis Bank, IDFC First Bank और AU Small Finance Bank कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इन ऑफर्स के बाद फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रह जाएगी।

ग्राहकों को पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में 12,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह डिवाइस मिडनाइट शैडो और ऑरोरा क्लाउड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Realme P1 5G पर बंपर डिस्काउंट, ऑफर के बाद कीमत ₹13 हजार से भी कम

ऐसे हैं Tecno Pova 6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशंस

टेक्नो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120z रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम मिल जाती है और कुल 16GB रैम क्षमता का फायदा दिया जा रहा है। डिवाइस में Android 14 पर बेस्ड HiOS 14.5 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Tecno Pova 6 Neo 5G में 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आने वाले इस डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें