Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़24GB RAM Redmi K80 Pro price range AnTuTu score and design details officially teased

120W फास्ट चार्जिंग, 24GB रैम वाले Redmi K80 Pro की कीमत कंपनी ने खुद की लीक, OnePlus 13 को देगा टक्कर

शाओमी Redmi K80 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है, लाइन-अप में Redmi K80 और Redmi K80 Pro होने की उम्मीद है। Redmi के जनरल मेनेजर, वांग टेंग ने अपकमिंग K80 प्रो के फीचर्स और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। यह फोन वनप्लस 13 को टक्कर देगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 11:21 AM
share Share

शाओमी Redmi K80 सीरीज के आने वाले हफ्तों में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस लाइन-अप में Redmi K80 और Redmi K80 Pro होने की उम्मीद है। हालांकि कोई आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं गई है। लेकिन इससे पहले ही Redmi के महाप्रबंधक, वांग टेंग ने अपकमिंग K80 प्रो के फीचर्स और प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में:

Redmi K80 Pro की प्राइस रेंज

एक लाइव वीडियो में, Redmi के महाप्रबंधक वांग टेंग थॉमस ने शेयर किया है कि Redmi K80 Pro की कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,101 रुपये) से कम हो सकती है। वहीं चीन में 12+256GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन वाले iQOO 13 के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3999 युआन (लगभग 47,160 रुपये) है। वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत 4,499 युआन (करीब 53,200 रुपये) है। Redmi K70 Pro 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के इस फोन को मिला अपडेट, अब मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स, इम्प्रूव हुआ कैमरा

Redmi K80 Pro का AnTuTu स्कोर और फीचर्स

Redmi के जनरल मेनेजर (GM) के अनुसार Redmi K80 Pro ने AnTuTu पर 30,16,450 स्कोर किया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस से लैस हो सकता है। फोन में एआई फ्रेम और रिज़ॉल्यूशन अपस्केलिंग फीचर और एक डिस्प्ले चिप होगी।

Redmi K80 Pro का स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच होगा फोन 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह फोन 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा। फोन में लाइट फ्यूज़न 800 मुख्य सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। फ्रंट कैमरे में 32MP सेंसर हो सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब: ₹12249 में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें