16GB रैम वाले दो सबसे सस्ते फोन, बिना किसी ऑफर कीमत मात्र 8499 रुपये, कैमरा भी धांसू
बेहद कम कीमत में 16जीबी रैम वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर बिना किसी ऑफर आप 16जीबी रैम वाले फोन को मात्र 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। इन फोन में आपको धांसू कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।
बेहद कम कीमत में 16जीबी रैम वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर बिना किसी ऑफर आप 16जीबी रैम वाले फोन को मात्र 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। हम जिन फोन की बात कर रहे हैं, उनका नाम- itel P55+ 4G और Lava O2 है। इन फोन में आपको मेमरी फ्यूजन के साथ 16जीबी तक की रैम मिलेगी। 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इन फोन में आपको धांसू कैमरा, बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
itel P55+ 4G
अमेजन इंडिया पर यह फोन बिना किसी ऑफर 8499 रुपये का मिल रहा है। फोन में मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ 16जीबी तक की रैम दी गई है। इसका इंटरनल स्टोरेज 256जीबी का है। फोन में आपको डाइनैमिक बार के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Lava O2
अमेजन इंडिया पर यह फोन 8499 रुपये में मिल रहा है। फोन की इस कीमत में कोई ऑफर शामिल नहीं है। कंपनी इस फोन में 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम दे रही है। इसमें 128GB का UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन में आपको 6.5 इंच का पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।