Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio fiber semi annual plan offering up to 300mbps speed and 15 days extra validity free

Jio के इन प्लान में 15 दिन फ्री सर्विस, 300Mbps तक की स्पीड और OTT, डेटा भी नहीं होगा खत्म

जियो फाइबर यूजर्स को कुछ बेहद शानदार सेमी-ऐनुअल प्लान ऑफर कर रहा है। इन प्लान में आपको 300Mbps तक की स्पीड के साथ बेस्ट ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान में कंपनी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 04:23 PM
share Share

जियो फाइबर (JioFiber) सर्विस में यूजर्स को हाई-स्पीड के साथ कई जबरदस्त बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में ज्यादा वैलिडिटी और बेस्ट ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपको इसके कुछ सबसे शानदार प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। ये प्लान 180 दिन तक चलेंगे। खास बात है इनमें कंपनी 15 दिन की फ्री सर्विस भी दे रही है। इसके अलावा इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। ये प्लान 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में दिए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में।

जियो फाइबर का 699 रुपये वाला प्लान
699 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान के सेमी-ऐनुअल यानी 180 दिन के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 4194 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान में 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दी जा रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको अनलिनमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड 100Mbps की है। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग भी देता है। प्लान के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको अलग से जीएसटी भी देना होगा।

जियो फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान
इस प्लान के सेमी-ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 5994 रुपये + जीएसटी देना होगा। प्लान में कंपनी 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। यह प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 150Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव और जी5 समेत 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:65 इंच वाला TV खरीदने का शानदार मौका, 56% की छूट, सोनी, सैमसंग भी लिस्ट में

जियो फाइबर का 1499 रुपये वाला प्लान
प्लान को 6 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने के लिए आपको 8994 रुपये और जीएसटी देना होगा। प्लान में मिलने वाला बेनिफिट की बात करें, तो यह प्लान 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी+ हॉटस्टारस सोनी लिव और जियो सिनेमा प्रीमियम के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें