Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़108MP OIS camera 24GB Ram 512GB storage smartphone Infinix ZERO 40 5G launched in India priced 27999 rupees

108MP कैमरा, 24GB रैम, AI फीचर्स के साथ आया Infinix का नया फोन, कीमत ₹24,999

इनफिनिक्स ने भारत में ZERO 40 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 108MP मैंन कैमरा, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, 512GB तक की स्टोरेज, 24GB तक की रैम है। पहली सेल में फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 3000 रुपये की छूट पर बेचा जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 11:01 AM
share Share

Infinix Zero 40 5G Launched in India: इनफिनिक्स ने भारत में ZERO सीरीज के तहत एक नया फोन पेश किया है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix ZERO 40 5G भारत में आ गया है। यह फोन Zero 30 5G का सक्सेसर है। इस फोन में 108MP का मैंन कैमरा, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, 512GB तक की स्टोरेज, 24GB तक की रैम है। नया इनफिनिक्स फोन 'इनफिनिक्स एआई' से भी लैस है, फोन गोप्रो को भी सपोर्ट करता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं फोन के बारे में हर एक जरूरी जानकारी।

 

Infinix Zero 40 5G की भारत में कीमत, सेल डेट और उपलब्धता

Infinix Zero 40 5G दो वैरिएंट में आता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन के बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं दूसरे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। Infinix Zero 40 5G की पहली सेल 21 सितंबर से Flipkart के माध्यम से होने वाली है।

Zero 40 5G वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक कलर में पेश हुआ है। पहली सेल में फोन को बैंक ऑफर्स के साथ 3000 रुपये की छूट पर बेचा जाएगा। जिसके बाद फोन के बेस वैरिएंट को 24,999 रुपये और टॉप वैरिएंट को 27,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

 

ये भी पढ़े:Samsung का धमाका: ₹7999 में लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर लुक वाला फोन

 

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स और स्पेक्स

इनफिनिक्स के इस फोन में FHD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट है, इसमें 12GB रैम है और 256GB या 512GB स्टोरेज प्रदान करता है।

ZERO 40 5G फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Zero 40 5G में 50MP का फ्रंट कैमरा, फोन के बैक में सैमसंग के ISOCELL HM6 सेंसर के साथ 108MP का रियर मैंन कैमरा, OIS, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। गोप्रो मोड शूटिंग मोड है इसमें गोप्रो क्विक ऐप पहले से इंस्टॉल है। ZERO 40 5G में फोटोग्राफी के लिए AI फीचर्स मिलेंगे।

ZERO 40 5G फोन Android 14 पर आधारित XOS 14.5 चलाता है। डिवाइस में 3 साल के लिए सुरक्षा अपडेट और 2 साल के Android अपडेट मिलेंगे। फोन में 24GB तक की एक्सपेंडेबल रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 20W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

ये भी पढ़े:फ्लिपकार्ट सेल में मचेगी लूट, सबसे कम कीमत में मिलेंगे Motorola के ये Smartphone

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें