Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़108MP front and 50MP selfie camera Repairable HMD Skyline smartphone launched in India check price

108MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम के साथ आया HMD का नया फोन, खराब होने पर खुद कर सकेंगे रिपेयर

टेक कंपनी HMD ने भारत में अपने नए फोन HMD Skyline को लॉन्च कर दिया है। फोन को बस एक स्क्रू घुमाकर और गिटार पिक को यूज कर आप फोन का बैक कवर खोल सकेंगे। इसमें 108MP रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

HMD Skyline Launched: टेक कंपनी HMD ने भारत में अपने नए फोन HMD Skyline को लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन आकर्षक डिज़ाइन, बढ़िया कैमरा और रिपेयरेबल डिज़ाइन के साथ आता है। बस एक स्क्रू घुमाकर और गिटार पिक को यूज कर आप फोन का बैक कवर खोल सकेंगे। HMD Skyline की खासियत इसमें मिलने वाला 108MP रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा है। डिटेल जानते हैं इस फोन के बारे की कीमत और फीचर्स के बारे में:

HMD Skyline की कीमत

एचएमडी स्काईलाइन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। यह फोन 17 सितंबर से Amazon.in, HMD.com और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन को ट्विस्टेड ब्लैक और नियॉन पिंक में पेश किया गया है। हैंडसेट के साथ 33W टाइप-सी फास्ट चार्जर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹23,999 में आया Motorola का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, गिरने पर नहीं आएगी खरोंच

HMD Skyline के फीचर्स और स्पेक्स

फोन में 6.55-इंच pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 वीडियो प्लेबैक है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन में हाइब्रिड OIS के साथ 108MP का रियर कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 50mm पोर्ट्रेट के लिए 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। ऑटोफोकस और आई-ट्रैकिंग के साथ फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन इन-बिल्ट 'सेल्फी जेस्चर' हार्डवेयर के साथ आता है।

 

फोन में 4600mAh की बैटरी है जो 48 घंटे तक चलती है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। यह बॉक्स में चार्जर के साथ नहीं आता है। फोन Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दो साल के OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। यह डिवाइस IP54 रेटेड है और इसमें ऑडियो प्लेबैक के लिए स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं। इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

 

ये भी पढ़ें:₹9999 में आया Vibe Light वाला पहला फोन; 12GB रैम, 50MP कैमरा से है लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें