जीनत अमान ने लिव-इन वाले कमेंट पर मुमताज की भड़ास का दिया जवाब, बोलीं- मैं कभी ऐसी नहीं रही जो…
- Zeenat Aman Replies Mumtaz: मुमताज ने जीनत अमान के खिलाफ हाल ही में जमकर भड़ास निकाली थी और उनके अफेयर तक पहुंच गई थीं। अब जीनत ने इस पर कमेंट किया है।
मुमताज और जीतन अमान का एक-दूसरे पर भड़ास निकालने का सिलसिला आगे बढ़ चुका है। एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने जीनत की लिव-इन में रहने वाली बात पर जमकर भड़ास निकाली थी। अब जीनत ने उनके लिए कुछ कहा है। मुमताज ने गुस्से में आकर जीनत की शादीशुदा जिंदगी और मजहर खान से अफेयर तक की बात बोल दी थी। जीनत का कहना है कि वह किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं करतीं।
जीनत बोलीं, मैं ऐसी नहीं
जीनत अमान और मुमताज गुजरे जमाने की लेजंडरी एक्ट्रेसस हैं। अब उनके बीच लिव-इन रिलेशन पर मतभेद हेडलाइन्स में है। जीनत अमान ने कुछ वक्त पहले कहा था कि शादी से पहले लिव-इन में रहकर देख लेना चाहिए। इस पर मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जीनत तो रिलेशनशिप पर कोई सलाह नहीं देनी चाहिए। उनकी जिंदगी खुद जहन्नुम रही है। एचटी डिजिटल ने जब मुमताज के कमेंट पर जीनत का रिएक्शन मांगा तो बोलीं, हर किसी की अपनी राय होती है। मैं कभी ऐसी नहीं रही हूं जो दूसरों की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करूं या साथ काम करने वालों की धज्जियां उड़ा दूं। अब मैं ये सब नहीं शुरू करूंगी।
ये बोलीं सायरा बानो
जीनत के लिव इन में रहने वाले कमेंट पर सायरा बानो की भी राय ली गई। उन्होंने कहा, मैं ये सब ज्यादा नहीं पढ़ रही हूं और मैं फॉलो भी नहीं करती कि उन्होंने (मुमताज और जीनत) क्या कहा। लेकिन हम लोग बहुत पुराने फैशन के लोग है। हमारा ट्रेंड 40-50 साल पहले का है। इस बात से तो मैं सहमत नहीं हो सकती हूं कभी भी। मैं कभी इस तरह से लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं करूंगी। मेरे लिए तो ये सोच से परे और अस्वीकार्य है।