जीनत अमान की लिव-इन वाली सलाह पर भड़कीं मुमताज- खुद की जिंदगी जहन्नुम थी, शादी से पहले मजहर खान को...
- जीनत अमान पर मुमताज ने जमकर गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि जीनत को तो रिलेशनशिप की सलाह नहीं देनी चाहिए उनकी जिंदगी खुद नर्क थी। उनका ये रिएक्शन लिव-इन में रहने की सलाह पर था।
जीनत अमान की लड़कियों को लिव-इन में रहने की सलाह मुमताज को पसंद नहीं आई है। मुमताज ने कहा कि वह समझ सकती हैं कि सोशल मीडिया पर पॉप्युलैरिटी मिलने के बाद जीनत कूल आंटी बन रही हैं। पर मजहर खान से रिश्ते के बाद उनकी जिंदगी खुद जहन्नुम बन गई थी। मुमताज ने कहा कि कितना भी लिव-इन में रह लो पर शादी सफल होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। बता दें कि बीते दिनों जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप अडवाइस पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि शादी के पहले साथ रहकर जरूर देख लें।
क्या लिव-इन है गारंटी?
जीनत अमान की सलाह पर मुमताज भड़की हुई हैं। उन्होंने टाइम्स नाउ से बातचीत में जीनत के बयान पर कहा, मैं जीनत से सहमत नहीं हूं। कितना भी लिव-इन कर लो, क्या गारंटी है? क्या गारंटी है कि महीनों और सालों लिव-इन में रहने के बाद आपकी शादी सफल हो जाएगी? मैं तो कहती हूं मैरिज ही नहीं होनी चाहिए। आज के समय में खुद को बांधने की जरूरत ही क्या है? क्यों करनी है शादी? बच्चों के लिए? अरे जाइए, उस मर्द को खोजिए जो आपको पसंद आ रहा है और उसके बच्चे को बिना शारीरिक रिश्ते के ले लीजिए।
नहीं है मर्द की जरूरत
जमाना बहुत आ गे जला गया है। अपने बच्चे को खुद में पर्याप्त बनने दीजिए। अपनी बेटी को यकीन दिलाइए कि उन्हें कम्प्लीट होने के लिए मर्द की जरूरत नहीं। मैं 40 से ज्यादा साल शादीशुदा रही हूं, शादी निभानी पड़ती है। आसान हीं होता।
नहीं देनी चाहिए ऐसी सलाह
मुमताज बोलीं, जीनत को ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या सलाह दे रही हैं। वह अचानक से इतनी सोशल मीडिया पॉप्युलैरिटी में आ गईं और मैं उनका कूल आंटी बनने का उत्साह समझ सकती हूं। लेकिन ऐसी सलाह देना जो कि आपके संस्कारों को ही काउंटर करे अपनी फॉलोइंग बढ़ाने का सॉल्यूशन नहीं है।
जीनत को नहीं देनी चाहिए सलाह
मुमताज ने कहा, क्या आप ऐसी लड़की से अपने बेटे की शादी करेंगे जो लिव-इन में रही हो। आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर। शादी करने से पहले वह मजहर खान को कितने सालों से जानती थी। उसकी जिंदगी जहन्नुम से कम नहीं थी। उसे तो रिलेशनशिप पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए।