Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Yodha Box Office Collection Day 1 Sidharth Malhotra Raashii Khanna Disha Patani Ronit Roy Starrer Opening Day Collection

Yodha Box Office Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' पहले दिन ही हुई हाईजैक या भरी उड़ान, जानें- ओपनिंग डे का हाल

  • 'योद्धा' में सिद्धार्थ के अलावा रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में हर किसी की नजरें 'योद्धा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 08:11 AM
share Share
Follow Us on

Yodha Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की फिल्म 'योद्धा' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। एक्शन और देशभक्ति से लबरेज ये फिल्म कल यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर से सिद्धार्थ को वर्दी पहने देश के लिए अपनी जान पर देखते देखा जा सकता है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में हर किसी की नजरें 'योद्धा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी है। इसी बीच अब 'योद्धा' के ओपनिंग डे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना कमाया।

ओपनिंग डे पर 'योद्धा' पास हुई या फेल?

डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की 'योद्धा' को फैंस और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म की कहानी में आपको प्लेन हाईजैक से लेकर आतंकी हमले तक सब कुछ देखने के मिलेगा। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज सही साबित हुआ या फिर नहीं ये तो आपको बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ही पता चल जाएगा। फिल्म और इसके स्टारकास्ट को देखकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म कमाई के मामले में गर्दा उड़ाएगीलेकिन आंकड़े कुछ ही बयां कर रहे हैं। 'योद्धा' ने सिद्धार्थ की बाकी फिल्मों से कम ओपनिंग की है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो।

अपनी ही फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को नहीं तोड़ पाए सिद्धार्थ

एक विलेन :16.70 करोड़

ब्रदर्स : 15.20 करोड़

थैंक गॉड : 8.10 करोड़

मरजावां: 7.03 करोड़

कपूर एंड संस : 6.85 करोड़

 

ये भी पढ़ें:प्लेन हाइजैक, आतंकी ड्रामा.., क्या योद्धा बन दर्शकों का दिल जीत पाएंगे सिद्धार्थ
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें