हीरामंडी की सक्सेस के बीच मनीषा कोइराला ने बयां किया दर्द, कहा- कैंसर के वक्त परिवार और दोस्तों ने मेरा...
- मनीषा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीतकर वापस आईं हैं और एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। ऐसे में मनीषा ने अपने कैंसर के बुरे दौर को याद करते हुए कई सारी बातें बताई हैं।
Heeramandi: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। संजय लीला भंसाली की इस पीरियड ड्रामा 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा ने मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है, जिसे काफी पसंद किया। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस सीरीज में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। मनीषा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीतकर वापस आईं हैं और एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। ऐसे में मनीषा ने अपने कैंसर के बुरे दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे उनके अपनों ने उस मुश्किल वक्त में उनका साथ छोड़ दिया था।
दोस्तों और परिवार ने कैंसर के वक्त छोड़ा साथ
मनीषा कोइराला ने हाल ही में NDTV को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने कैंसर के वक्त के मुश्किल समय को लेकर खुलकर बात की। मनीषा ने बताया, 'एक साथ पार्टी करना घूमना फिरना ही दोस्ती नहीं है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था मैं जिसके साथ अच्छा वक्त बिताती थी। मैं सोचती थी कि वो लोग मेरे दर्द में मेरे साथ होंगे। लेकिन ऐसा नहीं था। लोग अपना दर्द तो दूर दूसरों का भी दर्द लेकर नहीं बैठ पाते हैं। जब मैं बुरे वक्त में थी मैंने खुद को अकेला पाया और मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास अब परिवार ही है। मेरे पास एक बहुत बड़ा कोइराला खानदान भी है। लेकिन वहां कोई नहीं था। मेरा एक बड़ा परिवार है, और हर कोई समृद्ध है, वे सभी इसका खर्च उठा सकते हैं।'
मनीषा कोइराला को करीबी परिवार का मिला था साथ
मनीषा कोइराला ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, 'उस वक्त मेरे पास सिर्फ माता-पिता, मेरे भाई और उसकी पत्नी ही मेरे साथ थी। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि जब हर कोई उसे छोड़ देगा तो यही लोग मेरे साथ रहेंगे। आज मेरी प्रायोरिटी मेरे करीबी परिवार वाले हैं, फिर चाहे कुछ भी हो। वो मेरी लाइफ में सबसे पहले आते हैं और बाकी सब बाद में।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।