मामा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में कैसे मिला शर्मिन सेगल को काम? एक्ट्रेस ने कहा-मैंने साल भर तक उनसे...
- शर्मिन सेगल ने हीरामंडी में आलमजेब का अहम किरदार निभाया है, जो मल्लिकाजान की बेटी होती हैं। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि संजय लीला भंसाली रिश्ते में शर्मिन के मामा हैं। ऐसे में हर किसी को लगता है कि रिश्ते की वजह से उन्हें हीरामंडी मिली।
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस वेब सीरीज को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही संजय की ये सीरीज लगातार ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। मूवी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां हीरामंडी की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में एक सवाल तब से आ रहा है, जब से भंसाली की इस सीरीज से उनकी भांजी शर्मिन सेगल का नाम जुड़ा। ज्यादातर लोगों का मानना है कि मामा की वेब सीरीज होने की वजह से शर्मिन को स्पेशल ट्रीटमेंट मिला होगा। ऐसे में अब खुद एक्ट्रेस ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी।
क्या मामा की हीरामंडी में शर्मिन को मिला आसानी से काम?
शर्मिन सेगल ने हीरामंडी में आलमजेब का अहम किरदार निभाया है, जो मल्लिकाजान की बेटी होती हैं। हाल ही में शर्मिन ने द इंडियन एक्सप्रेस को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज को लेकर कई सारी बातें कीं। ऐसे में जब शर्मिन से पूछा गया कि क्या उन्हें मामा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में काम करने पर फैमिली रिलेशन का फायदा मिला। इस सवाल पर एक्ट्रेस के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी। शर्मिन ने कहा- 'उल्टा, मुझे कोई छूट नहीं मिलती। वह मुझसे बहुत प्यार करता है, मैं इससे इनकार नहीं करूंगी। ऐसे भी दिन आते हैं जब वह मुझे 'शर्मिन, उसकी भांजी' की तरह देखता है जब मैं बस बैठे हुए। जब मैं उन्हें सेट पर होती हूं, तो मैं उन्हें अपने मामा के तौर पर नहीं देखती हूं और ये वो सम्मान है जो उन्होंने अपने पूरे जीवन में अर्जित किया है। मैं इस सत्य को भी नहीं बदल सकती कि मैं उनसे जुड़ी हूं।'
देवदास देखने के बाद एहसास हुआ कि भंसाली वाकई उनके मामा हैं
शर्मिन ने आगे कहा, 'संजय लीला भंसाली से पारिवारिक संबंध होने के बावजूद, मैं और उनकी बहन (मेरी मां) हमेशा ही बाहर एक प्रोफेशनल व्यवहार बनाए रखते हैं, पब्लिकली हम भंसाली को 'संजय सर' कह कर ही बुलाते हैं। यहीं नहीं, मैंने एक साल में 16 बार ऑडिशन दिए और मामा से बहुत कुछ सीखा। तब जाकर मुझे मामा की हीरामंडी मिली।' इसके बाद शर्मिन ने बताया कि जब वह 18 साल की हुईं, तब उन्होंने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर देवदास देखी और इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि भंसाली उनके 'मामा' हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।