बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'द फैमिली स्टार', देवराकोंडा के मैनेजर ने कराई पुलिस में कम्पलेंट
- विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन बहुत खराब रहा है और अब आगे भी इसकी राह आसान नहीं दिख रही है। इसी बीच एक्टर के मैनेजर ने पुलिस में कम्पलेंट करवा दी है।
विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 5 करोड़ 75 लाख रुपये रहा और फर्स्ट वीकेंड में इसका कुल कलेक्शन बमुश्किल 12 करोड़ का आंकड़ा छू पाया है। फिल्म को मिले इतने खराब रिस्पॉन्स से नाराज एक्टर के मैनेजर ने अब साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विजय देवराकोंडा के मैनेजर का कहना है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले जान बूझकर इसकी निगेटिव पब्लिसिटी कराई गई जिससे बिजनेस प्रभावित हुआ।
मृणाल के फैंस भी कर रहे है विजय को ट्रोल
विजय देवराकोंडा की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। जहां एक तरफ विजय के फैंस को निराशा हाथ लगी है वहीं मृणाल ठाकुर के फैंस भी एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि मृणाल की पिछली दो फिल्में (Sita Ramam और Hi Nanna) को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और अब विजय के साथ काम करके उन्हें मजबूरी में एक फ्लॉप फिल्म का सामना करना पड़ा है। तेलुगू इंडस्ट्री में चल रहे दुनिया भर के गॉसिप्स के बीच एक न्यूज पोर्टल ने इस कम्पलेंट के बारे में लिखा है।
जान बूझकर करवाई गई निगेटिव पब्लिसिटी?
आकाशवाणी की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, "विजय देवराकोंडा के मैनेजर ने यह कहते हुए साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों और कुछ ग्रुप्स ने विजय देवराकोंडा की फिल्म को फ्लॉप कराने और इसके बारे निगेटिविटी फैलाने के लिए फिल्म की रिलीज से पहले बेहिसाब निगेटिव पोस्ट करना शुरू कर दिया।" पोस्ट के मुताबिक विजय के मैनेजर ने सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है।
प्रोड्यूसर ने दिया था स्क्रिप्ट बदलने का सुझाव
डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक प्रोड्यूसर दिल राजू फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए निर्देशक पारासुरम से नाराज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर ने फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था लेकिन डायरेक्टर ने पहले से लिखी हुई स्क्रिप्ट के साथ जाने का फैसला किया। फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए कहना मुश्किल है कि यह अपनी लागत भी निकाल पाएगी। इसी बीच यह भी देखना होगा कि क्या विजय देवराकोंडा के मैनेजर द्वारा कराई गई कंप्लेंट पर क्या एक्शन लिया जाता है।