Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan Wedding Will be Stopped by Madhav

YRKKH Spoiler: परिवार के लिए प्यार कुरबान करेगा अरमान? फिर माधव की धांसू एंट्री से आएगा भूचाल

  • YRKKH Spoiler Alert: समृ्द्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी आखिरकार उस मोड़ पर आ पहुंची है जब फैंस टकटकी लगाकर देख रहे हैं कि आगे क्या होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अभी जिस मोड़ से गुजर रही है, वहीं पर कोई भी दर्शक इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहता है। जहां एक तरफ अरमान की शादी रूही से होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब उसे यह अहसास होने लगा है कि वो रूही से नहीं बल्कि अभिरा से प्यार करता है। शो के शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया कि अरमान जाकर अभिरा से अपने प्यार का इजहार करेगा लेकिन बाद में यह उसका सपना निकलेगा। इधर रूही शादी के लिए क्रेजी हुई जा रही है और उधर अब अरमान धर्मसंकट में पड़ चुका है।

संजय और काजल की हो रही है हालत खराब

वह समझ नहीं पा रही है कि उसे अपने दिल की सुननी चाहिए या फिर अपने परिवार की। दादी सा अरमान पर दबाव बनाएंगी और उसे इमोशनली ब्लैकमेल करने की कोशिश करेंगी और कहेंगी कि परिवार ने उसके लिए इतना कुछ किया है और अब उसकी बारी है। उधर संजय की हालत खराब हुई जा रही है क्योंकि उसे पता है कि अभिरा और अरमान का तलाक अभी पेन्डिंग है। अब आगे आप देखेंगे कि काजल संजय से कहेगी कि रूही से शादी के पहले संजय किसी भी सूरत में अरमान का तलाक पूरा करवाए, वरना दादी सा उन्हें किसी हालत में छोड़ने नहीं वाली हैं।

शादी के लिए पूरा जोर लगा रही कावेरी पौद्दार

संजय भी मन ही मन घबरा रहा है, क्योंकि वो जानता है कि अगर तलाक पूरा ना हुआ तो दादी सा तो भड़केंगी ही, इसके अलावा अभिरा पौद्दार हाउस में वापस आ जाएगी जो वह बिलकुल नहीं चाहता है। उधर अरमान अपने प्यार का इजहार करने अभिरा के दरवाजे पर पहुंचेगा, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाए, वो बेहोश हो जाएगा। कावेरी उसे बेहोश पड़ा देखेगी तो वापस पौद्दार हाउस ले जाएगी। वह उसे बताएंगी कि उन्होंने और पौद्दार परिवार ने उसके लिए कितना कुछ किया है।

अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने मिलेगा?

कावेरी किसी भी सूरत में यह बाजी अभिरा से हारना नहीं चाहती है। उसके लिए इसमें भावनाओं की कोई जगह नहीं है और यह अब उसके लिए बस एक गेम बन चुका है जिसमें कावेरी जीतना चाहती है। हर कोई हल्दी सेरेमनी में अरमान का इंतजार कर रहा है, जबकि वो कनफ्यूज है कि उसे आगे क्या करना चाहिए। वो अभिरा से शादी करना चाहता है लेकिन जानता है कि इस वक्त मंडप से भागने का मतलब होगा पौद्दार परिवार की बदनामी और रूही का दिल दुखाना। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान शादी के लिए मान जाएगा, लेकिन संभावना इस बात की है कि माधव आखिरी मौके पर पहुंचकर यह शादी रुकवा देगा।

ये भी पढ़ें:चूहों ने किया कार्तिक की कार का कबाड़ा, ठीक कराने में लग गए लाखों रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें