Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Expensive Super Car Scrapped by Mouses Had to Fix it Up in Lakhs

चूहों ने किया कार्तिक आर्यन की 4.7 करोड़ की कार का सत्यानाश, ठीक कराने में खर्च हो गए लाखों रुपये

  • Kartik Aaryan Car Mouses: कार्तिक आर्यन की तकरीबन 5 करोड़ रुपये की गाड़ी का चूहों ने सत्यानाश कर दिया। एक्टर ने कुछ वक्त चलाने के बाद इस गाड़ी को गैराज में खड़ी कर दिया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित इस बायोपिक फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक पूरी जान लगा रहे हैं। कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। अपने 13 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने 10 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। 'भूल भुलैया 2' के ब्लॉकबस्टर हिट होने पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने उन्हें एक चमचमाती मैकलारेन गाड़ी गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 4 करोड़ 70 लाख रुपये थी। लेकिन बदकिस्मती से चूहों ने इस गाड़ी का सत्यानाश कर दिया।

चूहों ने कर दिया कार का कबाड़ा

कार्तिक आर्यन ने द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि यह भारत में आने वाली पहली मैकलारेन गाड़ी थी, और इसे कार्तिक आर्यन को गिफ्ट किया गया था। कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त तक इस गाड़ी को ड्राइव किया और फिर गैराज में खड़ी कर दिया। एक्टर ने बताया कि चूहों ने उनकी गाड़ी के मैट कुतर दिए और कई चीजें खराब कर दीं। कार्तिक ने कहा कि मुझे इस गाड़ी को ठीक कराने में ही लाखों रुपये का खर्च करना पड़ गया। और इस बार पूरी सेफ्टी के साथ इसे गैराज में खड़ी कर दिया।

क्या है इस सुपर कार की खासियत?

मालूम हो कि कार्तिक आर्यन की गाड़ी का कलर ऑरेन्ज है और इस गाड़ी की मैक्सिमम स्पीड 326.7 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिर्फ 3 सेकेंड में यह गाड़ी 1 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। सिर्फ 9 सेकेंड में यह गाड़ी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। चलाने वाले की सुविधा के मुताबिक गाड़ी में तीन तरह के मोड दिए गए हैं। कम्फर्ट मोड, स्पोर्ट मोड और तीसरा है ट्रैक मोड। मुंबई के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए आमतौर पर कार्तिक ने इसे कम्फर्ट मोड में ही चलाया है।

फैंस को 'भूल भुलैया 3' का है इंतजार

चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 'भूल भुलैया 3' होगी। इस फिल्म का भी दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। भूल भुलैया सीरीज की अभी तक कुल 2 फिल्में आई हैं और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि तीसरी फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी कार्तिक आर्यन ही लीड रोल प्ले करते नजर आए थे और अब तीसरी फिल्म को लेकर भी काफी बज बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें